NEWS

राष्ट्रीय सर्व बलाई समाज संगठन ने बारात पर पथराव की घटना के विरोध में दिया ज्ञापन

देवास। राष्ट्रीय सर्व बलाई समाज संगठन ने बलाई समाज की बारात पर हुए पथराव एवं बारातियों और दुल्हे के साथ मारपीट करने वालों पर कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 2 मई 2025 को दरियाव सिंह मालवीय की पुत्री का विवाह ग्राम सांवेर के अभिषेक के साथ ग्राम दुधलाई में होना था। ग्राम सांवेर सोनकच्छ के बारातियों द्वारा जुलूस ग्राम दुधलाई के मुख्य मार्गों से निकाला जा रहा था। बारात के जुलूस के दौरान ग्राम दुधलाई निवासी जितेन्द्र पिता मेहरबान उर्फ कालू, लाखन पिता बापू पटेल, रोहित पिता लाखन, सचिन पिता केसर सिंह, राहुल परमानंद, पप्पू पटेल पिता बाबूलाल, गब्बर पटेल पिता बाबूलाल, धर्मेन्द्र पिता जगदीश, राजेश पिता जगन्नाथ, देवेन्द्र पिता पप्पू सागर पिता जगदीश दिनेश पिता हजारीलाल, विकास पिता महेश, मुकेश पिता हिम्मत सिंह, गब्बर पिता सोबाल सिंह, अर्जुन पिता धीरज सिंह, सुजल पिता मुकेश एवं अनिल पिता तेजसिंह सभी जाति धाकड़ के कुछ जातिवादी मानसिकता के लोगों ने एकमत होकर षडयंत्र पूर्वक पंचायत भवन के सामने बीच मार्ग में बलाई समाज के जुलूस को रोककर बारातियों के साथ मारपीट करते हुए दुल्हे को घोडी से नीचे उतारकर अभद्र व्यवहार व जातिगत गाली गलोच व मारपीट की। घटना की जानकारी संबंधित थाना सोनकच्छ को दी। सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा पूरे घटनाक्रम की जानकारी देने के बावजूद बावज आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। कार्यवाही नही होने से नाराज समाज के ग्रामीण जन सोनकच्छ थाने एफआईआर कराने पहुंचे। पुलिस द्वारा दो से तीन घंटे तक टालमटोली करते हुए एफआईआर नहीं दर्ज की गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने घटना के आरोपियों पर मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। राष्ट्रीय सर्व बलाई समाज संगठन ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जाँच कर आरोपियों पर कार्यवाही की जाए, ताकि आगे से भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनर्रावृत्ति न हो। ऐसी पूर्व में भी ऐसी कई घटनाए दलित समाज के लोगो के साथ घटित हो चुकी है। इस आवेदन की कठोर कार्यवाही नही कि गई तो राष्ट्रीय सर्व बलाई संमाज उग्र आंदोलन करेगे। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की रहेगी। इस दौरान गोकुल प्रसाद डोंगरे, मदनलाल पहलवान, हेमराज परमार, गोरधन देसाई, इंदरसिंह राठौर, राम परमार, अशोक मालवीय, अरूण कश्यप, रमेश पहलवान, मुन्ना सरकार, गणेश अटल आदि संगठन कार्यकर्ता व समाजजन उपस्थित थे।

Back to top button