समयसीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति
तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री ऋषव
गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री महेंद्र सिंह कवचे, डिप्टी
कलेक्टर श्रीमती शिवानी तरेटिया सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबल 2.0 योजना में प्राप्त प्रकरणों का निराकरण नहीं
करने पर नगर परिषद टोंकखुर्द, सोनकच्छ, पीपलरावां, बागली, हाटपिपल्या, कांटाफोड़
तथा लोहारदा सीएमओ का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिये। इन सीएमओं
द्वारा संबल 2.0 में प्राप्त प्रकरणों का निराकरण नहीं किया जा रहा था। प्रकरणों के
निराकरण नहीं होने से हितग्राहियों को लाभ नहीं मिल पा रहा।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि विकास यात्रा की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करें।
विकास यात्रा में स्वीकृति पत्र वितरित करें। जिले में विकास की दीवारें बनाई जाये,
निबंध प्रतियोगिता आयोजित करें। विकास यात्रा में पौधारोपण किया जाये, बी1 का
वाचन किया जाए, मेरिट में आये बच्चों का सम्मान किया जाए। विकास यात्राओं में सभी
विभाग के अधिकारी शामिल हो। विकास यात्रा में शामिल होने के लिए अधीनस्थों की
ड्यूटी लगाये। जिससे विकास यात्रा में हितग्राहियों के आवेदन का निकारण किया जा
सकें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सभी एसडीएम स्कूल और हॉस्टल से अतिक्रमण
हटाये। देवास में नगर निगम के माध्यम से ए.बी. रोड पर से अतिक्रमण हटवाया जाये।
जिले की सभी स्कूलों एवं शासकीय भवनो की एंट्री खसरा में कराएं। सभी एसडीएम माह
कम से कम एक बार छात्रावासों का निरीक्षण करें। जनपद पंचायतों में चाईल्ड लाइन
पोस्टर लगाये जाए। सभी एसडीएम मंदिरो की सूची जिला मुख्यालय पर भेजे।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सीएमएचओ प्रत्येक टीएल में एनआरसी में कितने
बेड भरे हैं, इस संबंध में जानकारी लेकर आए। सभी एएनएम को ट्रेनिंग दें। सुमन हेल्प
डेस्क की रिपोर्ट दें। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रत्येक गुरुवार को अभियान
चलाया जाये। अभियान के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाये जाए।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बागली, हाटपिपल्या, कन्नौद और खातेगांव एसडीएम को
निर्देश दिये कि स्वास्थ्य संस्थाओं में जाकर एनबीएसक्यू का निरीक्षण करें।
वहां देखें की क्रियान्वयन सही हो रहा है या नहीं। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिले के सभी
छात्रावासों में स्व-सहायता समूह के माध्यम से सामान लिया जाए। जिन विभागों के
छात्रावास संचालित है, उन विभागों अधिकारियों से डीपीओ संपर्क करें और छात्रावास में
सामान स्व-सहायता समूह के माध्यम से भेजें। जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल
योजना में कार्य स्व-सहायता समूह के माध्यम से किया जाए।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि अन्न उत्सव
आयोजन के संबंध में सभी तैयारियां कर लें। भू-अधिकार योजना में आवेदन लिए जाएं।
नई आबादी क्षेत्र घोषित हुए वहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं। जल जीवन मिशन में
ब्लॉक लेवल पर मीटिंग करें। जाति प्रमाण-पत्र के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
सभी स्कूलों के प्राचार्य को स्कूल के बच्चों के जाति-प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सूचित
करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने विभागवार टीएल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये
कि टीएल प्रकरणों पर कार्यवाही कर समय-सीमा में निराकृत करें। सीएम हेल्पलाइन में
दर्ज शिकायतों को अगले लेवल में न जाने दें, पहली प्राथमिकता रखते हुए शिकायतों का
त्वरित निराकरण करें। कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। 100 दिवस से अधिक
लम्बित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से संतुष्टि पूर्वक करें। समाधान ऑनलाइन
शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करें।