NEWS
उपचुनाव मे 9 बहुमत पाकर सुशीला सिंह बनी प्रधान
आजमगढ़, ब्लॉक पल्हना कबूतरा गांव की प्रधान पूनम सिंह पत्नी शिव प्रकाश सिंह के निधन के बाद शुक्रवार को तहसील में नगर के सभागार में उपचुनाव हुआ तहसील सुशीला सिंह व मंजू सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया कुल 13 सदस्य मौके पर थे मंजू सिंह सदस्य वार्ड क्रमांक 8 कार्यवाहक प्रधान के रूप में कर रही थी सदस्य सुशीला सिंह पत्नी योगेंद्र सिंह सदस्य वार्ड नंबर 1 के उच्च न्यायालय में मार्च माह में अपील की थी सुनवाई के दौरान 27 अप्रैल को एसडीएम का आदेश निरस्त हुआ न्यायालय के आदेश पर टीम गठित कर एसडीएम सतरंजन के देखरेख में उपचुनाव हुआ जिसमें सुशीला सिंह 9 मत पाकर विजय रही मंजू सिंह को 4 मत प्राप्त हुए
रिपोर्टर विनय तिवारी