NEWS

कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिलेवासियों से “मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल अभियान” में सहयोग करने की अपील की

जिले के नागरिकगण, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न सामाजिक संस्थाएं “मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल अभियान” से जुड़कर सहयोग प्रदान करें
———–
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिलेवासियों से “मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल अभियान” में सहयोग करने की अपील की
———
पिछले दिनों मुख्यमंत्री श्री चौहान ने देवास जिले द्वारा विकास यात्रा के दौरान किए जा रहे नवाचार “मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल” अभियान की थी प्रशंसा
——–
      देवास 17 फरवरी 2023/ कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार देवास जिले की पांचों विधानसभाओं में विकास यात्राएं निकाली जा रही है तथा नवाचार किए जा रहे हैं। विकास यात्रा के दौरान जिले में “मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल अभियान सहित अन्य नवाचार किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं, एनजीओ सहित अन्य संस्थाओं से आग्रह किया है कि वे इस अभियान से जुडकर सहयोग प्रदान करें। उन्होंने सभी से यह भी आग्रह किया है कि अपने पूर्वजों की स्मृति, परिजन के जन्मदिन के अवसर पर स्मार्ट टीवी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों को भेंट करें। जिससे स्कूल के बच्चें ऑनलाइन पढ़ाई कर विद्वानों विचारों को प्राप्त कर सकें। इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी देवास जिले में विकास यात्रा के दौरान किए जा रहे है नवाचार “मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल अभियान की प्रशंसा की।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि देवास जिले में “मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल” अभियान में करीब 1700 प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं के संचालन का संकल्प उदाहरण है। जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ नागरिकगण उत्साह से सहभागिता कर स्मार्ट कक्षाओं के लिए टीवी, किताबें, बुक सेल आदि का सहयोग प्रदान कर रहे हैं। विकास यात्राओं में जन-प्रतिनिधियों और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। जिले के नागरिक विकास यात्रा में उत्साह से शामिल हो रहे है। विकास यात्रा में जन सहयोग से जिले की स्कूलों के लिए स्मार्ट टीवी प्राप्त किये जा रहे है। ‘’मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल अभियान शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय पहल साबित होगी। जिले के 01 लाख से अधिक छात्र छात्राऐं आधुनिक तकनीकी से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। विकास यात्रा में सेम (कुपोषित) बच्चों को ‘’खुशियों की टोकरी में प्रोटिनेक्स पाउडर, मल्टी विटामिन सायरप, भुने चने एवं तिल के लड्डू दिया जा रहा है। विकास यात्राओं में जिले नागरिक छात्रावासों में लाईब्रेरी के लिए किताबे और आंगनवाडी केन्द्रों के लिए खिलौने दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button