कल 14 अप्रैल को बना त्रिपुष्कर योग का शुभ संयोग, मिथुन समेत इन 5 राशियों के यश में होगी वृद्धि
14 April 2024: कल यानी 14 अप्रैल के दिन सुकर्मा योग, त्रिपुष्कर योग समेत कई विशेष फलदायी योग बन रहे हैं, जिससे कल का दिन मेष, धनु, मीन समेत अन्य राशियों के लिए प्रभावशाली रहने वाला है। साथ ही रविवार का दिन आत्मा, प्रतिष्ठा, पिता, मान-सम्मान आदि के कारक ग्रह सूर्यदेव को समर्पित है, ऐसे में कल इन 5 राशियों पर सूर्य देव की कृपा तो रहेगी ही, साथ ही मां दुर्गा की छठवीं शक्ति कात्यायनी माता का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। आइए जानते हैं कल यानी रविवार का दिन इन राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।
कल 14 अप्रैल दिन रविवार को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है इस तिथि को मां दुर्गा की छठवीं शक्ति कात्यायनी माता की पूजा-आराधना की जाती है। साथ ही कल चंद्रमा बुध ग्रह की राशि मिथुन में संचार करने वाले हैं और वहीं बुध की सूर्य और गुरु के साथ मेष राशि में युति बन रही है। ग्रह-नक्षत्रों के बीच चैत्र नवरात्रि के छठवें दिन सुकर्मा योग, त्रिपुष्कर योग, रवि योग और आर्द्रा नक्षत्र का शुभ संयोग भी बन रहा है, जिससे कल के दिन का और भी महत्व बढ़ गया है।
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, चैत्र नवरात्रि के छठवें दिन बन रहे शुभ योग का लाभ 5 राशियों को मिलेगा। इन राशियों के लोग जीवन में ढेर सारी खुशियां व समृद्धि अनुभव करेंगे और प्रफेशनल लाइफ में तरक्की प्राप्त करेंगे। राशियों के साथ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों के करने से कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और सूर्य देव के आशीर्वाद से यश व ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी। आइए जानते हैं कल यानी 14 अप्रैल का दिन किन किन राशियों के लिए लकी रहने वाला है।
कल यानी 14 अप्रैल का दिन मेष राशि वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है। मेष राशि वाले कल रचनात्मक कार्यों में शामिल होने का मौका मिलेगा और परिवार के किसी सदस्य से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। काम की तलाश कर रहे लोगों को अच्छी नौकरी मिल सकती हैं और जानकार लोगों से मेलजोल भी बढ़ेगा। वैवाहिक जीवन में आ रही बाधाओं से राहत मिलेगी और जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं। रविवार की छुट्टी की वजह से पुराने दोस्तों से मिलने का मौका मिलेगा और धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। कल आप पूरी तरह अनुशासित रहेंगे और योजनाओं को बनाते समय कड़ी मेहनत भी करेंगे। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और माता पिता के साथ जरूरी चर्चा में भाग भी लेंगे। बच्चों के साथ कल आप नवरात्रि के मेले में भी जा सकते हैं, जहां बच्चे काफी प्रसन्न रहेंगे।
मेष राशि वालों के लिए रविवार का उपाय : नौकरी व व्यवसाय में उन्नति के लिए तांबे के लोटे में जल में चावल, लाल मिर्च के कुछ दाने और लाल रंग के फूल मिलाकर सूर्यदेव अर्पित कर दें।