Uncategorized

खातेगॉव पुलिस के द्वारा 96.600 लीटर अवैध देशी एवं विदेशी शराब मय कार के जप्त की गई

पुलिस अधीक्षक महोदय देवास पुनीत गहलोत के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य मे दिनांक 03. 11.24 की रात्री मे पुलिस अधीक्षक महोदय देवास के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) कन्नौद आकाश भूरिया एवं एसडीओपी महोदय कन्नौद केतन अडलक के मार्गदर्शन में थाना खातेगांव पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।

घटनाकम दिनांक 03.11.24 को रात्री गस्त के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से खातेगांव पुलिस को सूचना मिली की अजनास तरफ से एक व्यक्ति अपनी विस्टा कार में अवैध शराब लेकर जा रहा है। प्राप्त मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बायपास रोड़ पर घेराबंदी कर उक्त कार का इंतजार करते कुछ समय पश्चात विस्टा कार आती दिखी जिसका चालक पुलिस को देखकर मौके से कार को लेकर भागा जिसका पिछा किया गया जो खातेगांव मे बरछा रोड़ पर पुलिया के पास कार चालक अंधेरे का फायदा उठा कर कार को छोड़ कर मोके से भाग गया उक्त कार कमांक एमपी 09 सीजे 0391 की पंचानो के समक्ष तलाशी लेते कार की डिग्गी एवं बिच वाली सीट से 9 पेटी देशी शराब प्रत्येक पेटी मे 50-50 क्वाटर कुल 450 क्याटर शराब एवं 2 पेटी अंगेजी बियर की प्रत्येक पेटी मे 12-12 बीयर की कुल 24 बाटल बीयर बरामद की गई है। जप्तशुदा शराब की कुल मात्रा 96 ली 600 एमएल तथा कार सहीत कुल 235340 रु0 का मनुका जप्त किया गया हैं एवं फरार आरोपी के विरुद्ध अप० कमांक अपराध क्र0 792/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम कर अज्ञात आरोपी वाहन चालक की पतारसी जारी है।

उक्त कार्यवाही में निरी० विक्रांत झांझोट, उप निरी० रमेश चन्द पचलानिया, उप निरी० नरेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक यतीश तिवारी, रविन्द्र तोमर, आरक्षक सोहन जाट, सुमित चौहान सैनिक चिरोंजीलाल डायल 100 चालक अर्जुन यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

Back to top button