NEWS

खुशियों की दास्तां
उन्नत कृषि के गुर सीखने के लिए कृषकों को कराया अन्य राज्यों को भ्रमण

कृषकों को विभिन्न महाविद्यालयों का भ्रमण कराकर आधुनिक एवं जैविक खेती के बताए तरीके
——– 


कृषकों ने कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण का लाभ मिलने प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान को दिया धन्यवाद
————


देवास, 10 मार्च 2023/ उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग देवास द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) योजना के घटक मानव संसाधन विकास अंतर्गत जिले के 7 कृषकों को उन्नत उद्यानिकी तकनीकी की जानकारी देने के लिए राज्य के बाहर (पांच दिवसीय) कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण का आयोजन राजस्थान में किया गया।


उपसंचालक कृषि ने बताया कि किसानों को उन्नत उद्यानिकी तकनीकी की जानकारी देने के लिए उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय झालावाड़, कृषि विज्ञान केन्द्र कोटा, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजीटेबल्स में उद्यानीकी फसलों, सब्जियों की हाईटेक खेती एवं संरक्षित खेती के द्वारा उच्च मूल्य के फूलों एवं सब्जियों के उत्पादन तकनीकी संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। इसी क्रम में (Center of Excellence for Citrus) कोटा में कृषकों को नींबू वर्गीय पौधों के विषय में उत्पादन तकनीकी की जानकारी एवं राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र अजमेर में बीज मसाला फसलों जैसे: धनिया, मैथी, सौफ, कलोंजी, अजवायन की उन्नत उत्पादन तकनीकी बताते हुए अनुसंधान प्रक्षेत्रों का भ्रमण कराया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र चित्तौड़ के वैज्ञानिकों द्वारा जिलें के किसानों को नवीन उद्यानिकी तकनीकी अपनाकर बीजोत्पादन की बेहतर पैदावार से लाभ प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रशिक्षित किसान दल द्वारा उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग की इस अभिनव पहल के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद प्रेषित दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button