खुशियों की दास्तां)
देवास जिले के श्री कमल किशोर का आयुष्मान कार्ड से इंदौर के निजी अस्पताल में हुआ नि:शुल्क ईलाज
देवास, 08 फरवरी 2023/ गरीब एवं असहाय परिवारों को गुणवत्तापूर्ण इलाज समय पर उपलब्ध उद्देश्य सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है। आयुष्मान भारत योजना में 05 लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त किया जा रहा है। योजना में आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। गरीब परिवारों का योजना का लाभ भी मिल रह रहा है। आयुष्मान कार्ड से वे नि:शुल्क ईलाज करवा रहे है। इन्ही हितग्राहियों में से एक श्री कमल किशोर है। श्री कमल किशोर आयुष्मान कार्ड धारी है। श्री कमल किशोर को दिल की बिमारी होने पर आयुष्मान कार्ड से इंदौर के निजी अस्पताल में नि:शुल्क उपचार हुआ। नि:शुल्क उपचार होने एवं योजना के संचालन के लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दे रहे है। आयुष्मान भारत ‘’निरामयम’’ योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों को गुणवत्तापूर्ण इलाज समय पर उपलब्ध कराना है। सभी संबल कार्ड धारी, खाद्यान पर्ची धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस.ई.सी. सूची में हैं, वे सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपनी परिवार समग्र आई.डी., आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमे से कोई भी दस्तावेज लेकर पहुचना है। ऐसे परिवार जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है। वे अपने परिवार के अन्य सभी सदस्यों का कार्ड बनवाएं।