NEWS
खेलो इंडिया’’ में बांस के सहारे देवास के देव ने दिलाया मध्यप्रदेश को सोना
‘’खेलो इंडिया’’ में बांस के सहारे देवास के देव ने दिलाया मध्यप्रदेश को सोना
देवास 14 फरवरी 2023/ जिले के ग्राम सिलफोड़ खेड़ा खातेगांव के देव मीणा ने 5वें खेलों इंडिया गेम्स में बांस के सहारे 4.91 मीटर की छलांग लगाकर एथलेटिक्स के पोलवॉल्ट में मध्य प्रदेश के लिए गोल्ड मैडल हासिल किया। देव ने भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में उत्तर प्रदेश के राकेश (4.90मी) का पांच साल पुराना रिकार्ड़ तोड़ कर मध्यप्रदेश के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया।