गुरुकुल के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
भौगोलिक जानकारी के साथ पुरातात्विक स्थलों को समझा
विद्यार्थियों में दिखी उत्सुकता
लांजी। समाप्त होते वर्ष के चलते विद्यालयों में जहां अध्यन के साथ साथ शैक्षणिक भ्रमण कराया जा रहा है। इसी के चलते संत श्री आशाराम बापू गुरुकुल गोंदिया के विद्यार्थियों ने लांजी क्षेत्र वारी खराड़ी डैम का भ्रमण कराकर इसके निर्माण के साथ साथ भौगोलिक जानकारियां दी गई। इसके अलावा लांजी नगर के श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर स्थल का भ्रमण कराकर इसके धार्मिक, एतिहासिक महत्व के अलावा पुरातात्विक निर्माण संबंधी जानकारियां दी गई। बालाजी मंदिर कटंगी भ्रमण के दौरान यथा की निर्माण शैली के साथ साथ दक्षिण भारत के वस्तु कला से भी अवगत हुए ।
विद्यार्थियों में दिखी उत्सुकता शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चो में आनंद के साथ उत्सुकता दिखाई दी। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों में रुचि और उत्सुकता दिखाई दी। सभी बच्चो ने बांध निर्माण के अलावा वास्तु शैली के साथ साथ मंदिर निर्माण संबंधी जानकारियां अपने शिक्षकों से लेते रहे।
विद्यार्थियों के अलावा गुरुकुल समिति अध्यक्ष की धर्मपत्नी श्रीमती किरण शंकर लाल अग्रवाल, गुरुकुल कोषाध्यक्ष श्री चोइथराम गोपलानी, सदस्य श्री भगत ठकरानी, आश्रम संचालक श्री पंकज भाई, गुरुकुल संचालिका सुश्री नीता बहन के अलावा गुरुकुल प्राचार्या सुनीता भोयर व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा । साथ ही इन्होंने बच्चो के साथ वनभोज का आनंद भी लिया।