गोदना मे हुई डकैती का पुलिस ने 10 दिनो मे ही किया खुलासा
6 आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कांटाफोड़ – 10 अक्टूबर को थाना कांटाफोड के अंतर्गत रात्रि मे डकैती की घटना घटित हुई थी। जिसका पुलिस ने 10 दिनो मे ही खुलासा कर बडी सफलता प्राप्त की है।थाना प्रभारी हीना डावर ने बताया की फरियादी संतोष पिता हरिप्रसाद राठौर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि रात के 1 बजे के लगभग मेरे घर के मेन गेट का दरवाजा तोडने की आवाज आई जैसे ही मेरी नींद खुली तो मैने देखा कि 05 बदमाश मेरे पलंग के पास डंडा पत्थर लेकर खडे हुए थे जिन्होने मेरे साथ मारपीट करना चालू कर दिया जिससे मुझे बहुत अधिक चोटे आई तथा पत्नी एवं मां के साथ भी मारपीट की गई जिनको भी चोटे आई है बाहर खडे इनके 3 से 4 साथीयो ने बाहर से पत्थर फेंक कर मारना चालू कर दिया अंदर मौजूद बदमाश घर का गेट खोलकर अंदर घुस गई तथा अंदर का सामान इधर उधर फेकने लगे घर में पलंग पेटी तथा आलमारी में रखे हुए नगदी तथा सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गए। जिसका थाना कांटाफोड में अपराध क्रमांक 276 2024 धारा 311 बीएनएस का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपीगण की शीघ्र ही तलाश पतारसी करने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास संपत उपाध्याय द्वारा अलग अलग टीम गठित करने हेतु निर्देशन प्राप्त हुए जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद आकाश भूरिया एसडीओपी बागली श्रृष्टी भार्गव के निर्देशन में अलग अलग टीमे गठित कर आरोपीयो की तलाश की गई। मौके पर एफएसएल फिंगरप्रिंट की टीम सायबर सेल की टीम के सहयोग से जांच प्रारंभ की गई थी।आरोपीगण के कथनो के आधार पर आरोपी शंकर पिता पानसिंह मिनावा जाति भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम आरिया श्याम नगर चापडा मनू पिता मलसिंह जाति भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम चांसिया थाना हाटपिपल्या संतोष पिता करतार सिंह नायक जाति बंजारा उम्र 24 साल निवासी ग्राम निमगोया थाना बागली अजय पिता इंदर सिंह राठौर जाति कोरकू निवासी फारेस्ट कालोनी बागली दिनेश पिता भैरव सिंह देवडा जाति भील उम्र 55 साल निवासी ग्राम नीमगोया एवं सुरेशचंद्र पिता दुर्जन सिंह टोटा जाति कोरकू निवासी ग्राम गोदना को गिरफ्तार किया गया आरोपीगण से उनके हिस्से में आए रूपये जप्त किये गये तथा आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 61 बीएनएस का इजाफा किया गया। प्रकरण के शेष अन्य फरार आरोपीगण दिलीप पिता जयराम सिंगार जाति भील निवासी खेडदी थाना टांडा धार व उसके अन्य साथीयो की गिरफ्तारी के लिए पृथक पृथक टीम गठित की गई है। उक्त कार्य में निरीक्षक हीना डाबर थाना प्रभारी कांटाफोड उपनिरीक्षक विनय सिंह बघेल सहायक उपनिरीक्षक सूबेदार यादव प्रधान आरक्षक रामवीर सिंह सोलंकी प्रधान आरक्षक सुनील गोफनिया प्रधान आरक्षक अशोक शर्मा सुरेश चरपोटा धन्ना लाल चौरे सचिन चौहान सायबर सेल देवास शिवप्रताप सिंह सेंगर दिलीप बैंडवाल संजय राजावत भरत चरपोटा प्रकाश सोलंकी सैनिक अर्जुन की सराहनीय भूमिका रही।