ग्राम गोदना में अज्ञात बदमाशो द्वारा मारपीट कर की लाखों की चोरी
कांटाफोड़ – नगर के समीप स्थित थाना कांटाफोड़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोदना में अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुसकर परिवार जनों के साथ मारपीट कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गोदना में रहने वाले संतोष राठौर उसकी पत्नी पिंकी भाई एवं मां कलाबाई राठौर के साथ बदमाशों ने भैरवी से मारपीट की एवं घर पर रख नगदी रुपए और सोने चांदी के आभूषण ले गए। फरियादी द्वारा बताया गया कि घटना वाले दिन रात को करीबन 8:30 बजे खाना खाने के बाद में अपने परिवार के साथ बाहर बरामदे में सोया था तकरीबन एक और 1:30 बजे के बीच घर के में गेट का दरवाजा तोड़ने की आवाज आई जैसे ही मेरी नींद खुली तो मैंने देखा की पांच बदमाश मेरे पलंग के आसपास ठंडा पत्थर लेकर खड़े हुए थे। जिन्होंने मेरे साथ मारपीट चालू कर दी जिससे मेरा सामने का दांत टूट गया और डंडों से मेरे कंधे और साइन और बाएं पैर पर भी वार किया और मुझे गहरी चोट लगी मेरी पत्नी के जैन पर उन्होंने मेरी पत्नी को भी डंडों से मारा और मेरी मां के साथ भी मारपीट की जिससे उनके भी गले और हाथ पर चोट लगी कुछ देर के बाद बाहर खड़े उनके चार से पांच साथियों ने बाहर से पत्थर फेंक कर मारना चालू कर दिया और अंदर मौजूद बदमाश घर का गेट खुलकर अंदर घुस गए और घर की अलमारी में रखे नगदी और आभूषण ले गए। मौका पाकर में सीडी से चढ़कर बाहर खुदा और चिल्लाकर गांव वालों को बुलाया चुनाव के लोगों को आता देख सभी बदमाश भाग गए इसके बाद 100 नंबर गाड़ी बुलवाई मेरे सीने में ज्यादा दर्द होने से परिवार के लोगों ने मुझे मेरी पत्नी और मां को हरदा के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया जहां सभी का इलाज चल रहा है। कांटाफोड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।