NEWS
रीवा ग्राम मनिका में बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय मासूम मयंक को बचाने के लिए पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चला।
प्रशासन और पुलिस की टीम को सहयोग देने के लिए देर रात बनारस से एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी।कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह पूरी रात मौके पर रहे उपस्थित। बोरवेल में दो ओर से लगभग 35 फीट के गड्ढे बना दिए गए हैं इनके माध्यम से मासूम को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।
40 फीट तक पोकलेन और जेसीबी के माध्यम से खोदा जा चुका है गड्ढ़ा। मासूम मयंक को निकालने का प्रयास लगातार जारी।