जिला निर्वाचन कार्यालय देवास ने किया ईवीएम और वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन
नागरिकों को ईवीएम और वीवीपेट मशीन के संबंध में दी जानकारी
————-
देवास, 12 जुलाई 2023/ देवास जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कलेक्टर कार्यालय परिसर में जिला निर्वाचन कार्यालय देवास द्वारा ईवीएम और वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन किया गया। नागरिकों को ईवीएम और वीवीपेट मशीन के संबंध में जानकारी दी गई। नागरिकों ने उत्साह से ईवीएम प्रक्रिया समझी।
स्वीप प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेलम बघेल ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में प्रचार-प्रसार के माध्यम से मतदान का प्रतिशत बढाना, मतदान का महत्व समझाना तथा मतदाताओ को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करना, महिला एवं युवा मतदाताओ को मतदान के लिये प्रोत्साहित करना, मतदाताओं को मतदान के मूल्य तथा लोकतंत्र मे मतदाता की भूमिका के प्रति जागरूक करने के लिए ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्र स्थापित किया गया है।