NEWS

जिले में चिन्हित सभी जर्जर स्कूल/भवनों को दो दिनों में तोड़कर रिपोर्ट सौंपे-कलेक्टर ऋतुराज सिंह

देवास, 29 जुलाई 2025/ कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर बिहारी सिंह, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती प्रिया चंद्रावत, एसडीएम सोनकच्छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द संजीव सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने एसडीएम और तहसीलदारों से जिले में चिन्हित जर्जर स्कूल/भवन तोड़ने संबंधी की गई कार्यवाहियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी चिन्हित जर्जर स्कूल/भवनों को दो दिन में तोड़े और उसकी रिपोर्ट सौंपे। नगर निगम को निर्देश दिए कि देवास में जर्जर स्कूल/भवनों को तोड़ने की कार्यवाही शीघ्र करें। कलेक्टर सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि स्कूलों में किताबें वितरित हुई है या नहीं इसका निरीक्षण करें और जानकारी प्रेषित करें। उन्होंने सायकल वितरण कार्य की समीक्षा कर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्दश दिए। कलेक्टर सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्राइवेट स्कूलों में सिलेबस की जांच कर कार्यवाही करें। कलेक्टर सिंह ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकारियों निर्देश दिए कि जो भी प्रकरण टीएल मार्क किये जाते हैं, उन्हें गंभीरता से लेते हुए समय सीमा में निराकृत करें। टीएल में मार्क प्रकरण ज्यादा समय तक लंबित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर सिंह ने कहा जिले के दूरस्थ क्षेत्र से कोई आवेदक शिकायत लेकर आता है तो उनकी छोटी सी छोटी समस्या को मैं ज्यादा गंभीरता से लेता हूं। आपको जो शिकायतें मार्क की गई है, उनका निराकरण शीघ्र करें। कलेक्टर सिंह ने गोवंश प्रबंधन की समीक्षा कर एसडीएम और जनपद सीईओ से गोवंश प्रबंधन के संबंध में की गई कार्यवाहियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि गोवंश सड़कों पर नहीं बैठे। सड़क सुरक्षा को लेकर देवास-भोपाल, देवास-इंदौर, देवास-उज्जैन रोड पर कोटवारों की ड्यूटी लगाए। गोवंशों को गोशाला में शिफ्ट करें। नगर निगम को निर्देश दिए कि गोवंश प्रबंधन का कार्य प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगरीय निकाय, जनपद पंचायत द्वारा कितने गोवंशों को पकड़ा गया इसकी रिपोर्ट हर सप्ताह दें। कलेक्टर सिंह ने “धरती आबा अभियान” की समीक्षा कर धरतीआबा अभियान के तहत आदिवासी क्षेत्रों में लगाए गए शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा दिए गए लाभ के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर सिंह ने मिशन इंद्र धनुष, पोषण अभियान, टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा की और जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि बरसात का पानी पुलिया पर होने पर कोई पुलिया पार नहीं करें, इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए, जो नागरिकों को पुलिया पार करने से रोके।सभी सतर्क रह कर कार्य करें। कलेक्टर सिंह ने एसडीएम और कृषि विभाग को निर्देश दिए कि जिले में उर्वरक की कालाबाजारी व अवैध परिवहन पर लगातार कार्यवाही करें। जिले में यूरिया की कालाबाजारी नहीं होना चाहिए। अमानक बीज पर लगातार कार्यवाही करें। अमानक बीज विक्रय करने वालों का लाइसेंस निरस्त करें। उन्होंने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को भी उर्वरक की कालाबाजारी व अवैध परिवहन पर कार्यवाही के निर्देश दिये। कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्पलाइन, सीएम मानिट, सीएम हाउस, समाधान ऑनलाइन एवं उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Back to top button