तराना: राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को लाइनमैन दिवस के रूप में मनाया गया, तकनीकि कर्मचारियों को सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर किया पुरस्कृत
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड तराना द्वारा आज राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को प्रबंधन के निर्देसानुसार लाइनमैन दिवस के रूप में मनाया गया। संभाग के समस्त तकनीकी कर्मचारियों को पहले *सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला* आयोजित कर सुरक्षा नियमों से कार्य करने, कार्य को कुशलता व गुणवत्ता से करने, उपभोक्ताओं की शिकायतो को कम से कम समय में निराकृत करने, फायर सेफ्टी बाबत विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा प्रसिक्षित किया गया । प्रशिक्षण के दौरान विद्युत दुर्घटना की स्थिति में प्राथमिक उपचार व सीपीआर कैसे देते है डॉ अनीश खान के द्वारा लाइव डेमो देकर प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण उपरांत समस्त कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई व शहभोज उपरांत *लाइनमैन दिवस* के उपलक्ष्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रमाणपत्र व पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। तराना एवम माकड़ोंन तहसील से लगभग 200 तकनीकि कर्मचारी प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित हुए।
कार्यपालन यंत्री श्री जयेंद्र ठाकुर द्वारा बताया गया कि प्रबंधन के निर्देश पर सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला एवम लाइनमैन दिवस का आयोजन रखा गया, सफलता पूर्वक प्रशिक्षण कार्यशाला व लाइनमैन दिवस के आयोजन में तकनीकी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान सहायक यंत्री श्री अनिल निगुड़कर, कनिष्ठ यंत्री श्री अमित कुमार, श्री अरविंद सिंह, श्री अदम्यविद गुप्ता, श्री महेश वर्मा, श्री गजेन्द्र चौहान ने तकनीकी कर्मचारियों के समक्ष सुरक्षा से कार्य करने संबंधी अपने विचार रखे।