NEWS

देवास के वार्ड क्र क्रमांक २६ से बड़ी खबर क्षेत्र के रहवासी हो रहे परेशान रोड़ बना दिया पर नाली नहीं बनी जिस कारण से आए दिन गाड़िया गिरने की खबर,

IAS संतोष वर्मा का नया विवादित बयान—हाई कोर्ट की मंशा पर उठाए सवाल, प्रदेश में गरमाया माहौल

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर IAS संतोष वर्मा सुर्खियों में हैं। ब्राह्मण समाज को लेकर विवादित टिप्पणी के बाद अब वर्मा ने न्यायपालिका पर ही सवाल उठाते हुए नया विवाद खड़ा कर दिया है। अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) के एक सम्मेलन में उन्होंने हाल ही में घोषित हुए सिविल जज परीक्षा परिणाम पर गंभीर आरोप लगाए।

कार्यक्रम में संबोधन के दौरान संतोष वर्मा ने कहा कि—
“हाल ही में सिविल जज भर्ती परीक्षा के रिज़ल्ट में SC-ST वर्ग का एक भी उम्मीदवार पास नहीं हुआ, क्योंकि हाई कोर्ट ऐसा नहीं चाहती।”

IAS वर्मा के इस बयान के सामने आने के बाद प्रदेश की प्रशासनिक और राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। न्यायपालिका पर सीधे सवाल खड़े करने वाले इस बयान को लेकर कई संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, वहीं सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई है।

कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी संवैधानिक संस्था की मंशा पर इस तरह टिप्पणी करना गंभीर मामला माना जाता है। वहीं, अजाक्स संगठन ने वर्मा के बयान को वंचित वर्गों की पीड़ा की अभिव्यक्ति बताया है।

अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या हाई कोर्ट या राज्य सरकार इस बयान पर कोई कदम उठाएगी या मामला सिर्फ बयानबाज़ी तक सीमित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button