देवास जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में खसरा दिवस पर जागरूकता गतिविधियां हुई आयोजित

देवास, 16 मार्च 2023/ देवास जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में खसरा दिवस पर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.
एम.पी.शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर 16 मार्च खसरा दिवस के रूप में चिन्हांकित किया गया है। खसरा रोग (साईक्लिकल ट्रेन्ड) के अनुसार प्रत्येक चौथे वर्ष बीमारी महामारी का रूप धारण करती है। खसरा रोग अभी भी देवी प्रकोप के रूप में माना जाता है, जबकि वैक्सीन रोधक 12 बीमारियों में सर्वाधिक जानलेवा, घातक एवं तेजी से फेलने वाला यह वायरस की बीमारी है
सीएमएचओं डॉ. एम.पी.शर्मा ने बताया कि सम्पूर्ण जिले कि स्वास्थ्य संस्थाओं में खसरा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। स्कूली बच्चों को संकल्प दिलाकर जागरूक किया गया। खसरा सप्ताह के दौरान ग्राम और शहरी क्षेत्र में जागरूकता गतिविधियां, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण, जनप्रतिनिधियों द्वारा मीजल्स-रूबेला निर्मूलन दिसंबर 2023 के संबंध में अपील सहित रैली का आयोजन और गाँव स्तर में आशा के माध्यम से लोगों में अंधविश्वास दूर करने हेतु नारों का लेख गतिविधियां आयोजित की जायेगी। मीजल्स-रूबेला टीके से वंचित बच्चों का टीकाकरण सदृढीकरण के लिए कार्ययोजना के अंतर्गत सर्वे एवं जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से पूर्ण टीकाकरण किया जायेगा।






