NEWS

देवास जिले में जनवरी माह में सेवानिवृत्त हुए शासकीय कर्मचारियों का कलेक्टर श्री गुप्ता ने शॉल एवं पुष्पमाला से स्वागत कर पीपीओ और परिचय पत्र प्रदान किये

देवास 21 जनवरी 2023/ जिले में जनवरी माह में सेवानिवृत्त हुए शासकीय कर्मचारियों का कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने शॉल एवं पुष्पमाला से स्वागत कर पेंशन प्राधिकार पत्र(पीपीओ) और परिचय पत्र प्रदान किये। इस दौरान जिला पेंशन/कोषालय अधिकारी अधिकारी सुश्री नेहा कल्चुरी, अध्‍यक्ष पेंशन संघ श्री गंगा सिंह सोलंकी, श्री एमएम विश्‍वकर्मा, श्री मनीष कौशल, श्री योगेश कुशवाह, श्री हेमन्‍त, श्री प्रेमकुमार सहित सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित थे। पेंशन भुगतान आदेश देने की प्रक्रिया प्रतिमाह 10 वर्ष पश्‍चात पुन: शुरू हुई। 

     इस दौरान बताया गया कि जिले में हर माह सेवानिवृत्त होने कर्मचारियों स्वागत कार्यक्रम होगा और पीपीओ दिया जाएगा। देवास जिला पेंशन प्रकरणों संभाग में प्रथम स्थान पर रहा है। जनवरी माह में 20 शासकीय कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए है। सभी कर्मचारियों का पीपीओ जारी हो चुका है। सभी 20 सेवानिवृत्त कर्मचारियों का भुगतान भी हो गया है। कार्यक्रम का संचालन अध्‍यक्ष पेंशन संघ श्री गंगा सिंह सोलंकी ने किया तथा आभार जिला कोषालय अधिकारी सुश्री नेहा कल्चुरी ने माना।

     सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारियों में डॉ. ओ.पी. त्रिपाठी, श्री ईश्‍वरलाल, श्री बहादूर सिंह मकवाना, श्री लखल लाल बिलावलिया, श्री विक्रमसिंह पटेल, श्री अबरार अहमद खान, श्री चन्‍दरसिंह मालवीय, श्री रमाशंकर मिश्रा, श्री राम सहाय शर्मा, श्री खालख पठान, श्री मांगीलाल जाठव, श्री सुरजमल सारण, श्री राजेश नीमा, श्री चम्‍पालाल, श्री छगनलाल परिहार, श्री रमेशचन्‍द्र जोशी, श्रीराम नारायण सिंह तोमर, श्री निलाधर भदौरिया शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button