Uncategorized

देवास जिले में विकास यात्रा देवास शहर में न्‍यू मुखर्जी नगर, सोनकच्‍छ में जवाहर वार्ड, हाटपीपल्‍या में ग्राम नपाखेडी, बागली में खामखेडी और खातेगांव में सोमगांव से हुई शुरू

(विकास यात्रा का पांचवा दिन)

देवास जिले में विकास यात्रा देवास शहर में न्‍यू मुखर्जी नगर, सोनकच्‍छ में जवाहर वार्ड, हाटपीपल्‍या में ग्राम नपाखेडी, बागली में खामखेडी और खातेगांव में सोमगांव से हुई शुरू


विकास यात्रा में विकास कार्यो का लोकार्पण/भूमि पूजन और पात्र हितग्राहियों को किया हितलाभ वितरण


विकास यात्रा में नशा मुक्ति एवं जल संरक्षण की दिलाई शपथ, पौधा रोपण भी किया


विकास यात्रा में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं जिले के नागरिक हुए शामिल


जिले की पांच विधानसभा में 10 फरवरी को 52 स्‍थानों से निकलेगी विकास यात्रा


देवास 09 फरवरी 2023/ देवास जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। विकास यात्राओं में जन सेवा अभियान के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित और विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया। विकास यात्राओं में नशा मुक्ति और जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण किया गया। मेरिट में आये बच्चों का सम्मान किया। विकास यात्रा में प्रचार रथ के माध्‍यम से प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। जिले में विकास की दीवारे बनाई जा रही है। देवास जिले में 25 फरवरी तक प्रतिदिन विकास यात्राएं निकाली जायेगी। विकास यात्रा देवास शहर में न्‍यू मुखर्जी नगर से देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार के नेतृत्‍व में प्रारम्‍भ हुई। विकास यात्रा में शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्र वितरण किए गए, शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। विकास यात्रा में दौरान पौधा रोपण किया गया। इस दौरान नगर निगम महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, नगर निगम सभापति श्री रवि जैन, श्री दुर्गेश अग्रवाल, पूर्व महापौर श्री सुभाष शर्मा, श्री राजेश यादव, श्री ओम जोशी, श्री संजय दायमा, श्री धर्मेद्र सिंह बैस सहित अन्‍य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। सोनकच्‍छ विधानसभा में विकास यात्रा सोनकच्‍छ नगर परिषद के जवाहर वार्ड से शुरू हुई। विकास यात्रा में जनप्रतिनिधियों ने शासन की योजनाओं की जानकारी दी। जनप्रतिनिधियों ने विकास यात्रा में सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया। विकास यात्रा में शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्र वितरण किए गए। नशा मुक्ति एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र के नपाखेडी से विकास यात्रा विधायक श्री मनोज चौधरी के नेतृत्व में प्रारंभ हुई। विकास यात्रा में विधायक श्री चौधरी ने विकास कार्यो का भूमि पूजन किया। विकास यात्रा में ग्रामवासियों को नशा मुक्ति एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। विकास यात्रा में विधायक श्री चौधरी ने प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। बागली विधानसभा में विकास यात्रा ग्राम खामखेडी से विधायक श्री पहाडसिंह कन्‍नौजे के नेतृत्‍व में शुरू हुई। विकास यात्रा में विधायक श्री कन्‍नौजे ने ग्रामवासियों को नशा मुक्ति एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई, पौधारोपण किया। विधायक श्री कन्‍नौजे ने विकास यात्रा में केन्‍द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकरी दी। शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्र वितरण किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को ग्रह प्रवेश कराया गया। खातेगांव विधानसभा के ग्राम सोमगांव में विकास यात्रा का शुभारम्‍भ विधायक श्री आशीष शर्मा ने किया। विकास यात्रा में नशा मुक्ति एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई, पौधारोपण किया गया। केन्‍द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकरी दी गई। शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्र वितरण किए गए।

जिले में विकास यात्रा के छटे दिन 10 फरवरी को इन जगह निकलेगी विकास यात्रा

देवास विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा 10 फरवरी को संजय नगर, रसूलपुर और सनसीटी पार्ट 2 में निकाली जायेगी। विकास यात्रा में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा। सोनकच्‍छ विधानसभा क्षेत्र में बावई, ओडनी, बारोली, औड, कोठोडा, गंजपुरा, सांवेर, भागसरा, रोशनाबाद, खेरीयासाहू, जलेरिया, अभयपुर, घट्टियाभाना, पिपल्‍याबक्‍सू और मोहम्‍मदपुर में निकाली जायेगी। विकास यात्रा में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा। हाटपीपल्‍या विधानसभा क्षेत्र में करनाखेडी कांकड, नागुखेडी कांकड, भिमसी, नागुखेडी, मुंगावदा, पावर हाउस, लसुडिया छत्रधार, सिंगावदा, अचलूखेडी, बांगर, बाडोली और बेरागढ में निकाली जायेगी। विकास यात्रा में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा। बागली विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा बागली में अमोदिया, कोठडा, बरछाई, सालखेतिया, पांजरिया, सोबलियापुरा, पुंजापुरा, कोलूभट्टा और लक्ष्‍मीनगर में निकाली जायेगी। विकास यात्रा में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में भवरास, घोडीघाट, खेरनीखेडा, पाण्‍डयादेख, रिछी, चंदवाना, सातागांव, झिरनियां, किशनपुर, बरबई, बटासा, तिकवाडा, बदनावर, सन्‍नौद, आमला और मनोरा में निकाली जायेगी। विकास यात्रा में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button