देवास पुलिस द्वारा थानों में जप्तशुदा वाहनों की करवाई जा रही है नीलामी

आगामी 08 मई 2025 को थाना कांटाफोड़ परिसर में थाना कांटाफोड़,बागली,उदयनगर अन्तर्गत चिन्हित किये गये वाहनों की नीलामी की जावेगी* ।
• सर्वप्रथम दिनांक 23 अप्रैल 2025 को थाना सोनकच्छ में की गई 44 दो पहिया वाहनों की नीलामी ।
• जिले के अन्य थानों में लाखों रुपये के 250 जप्तशुदा वाहनों की सूची तैयार की गई है ।
• आगामी दिनों में जिले के अन्य थानों में भी नीलामी की कार्यवाही प्रस्तावित है ।
संक्षिप्त विवरण:– पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में लगातार लम्बे समय से प्रदेशभर के विभिन्न थानों में विभिन्न प्रकरणों में जप्तशुदा वाहनों की नीलामी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । ये वाहन थानों के परिसरों में लंबे समय से खड़े हैं,जिससे थाना परिसरों में अव्यवस्था की स्थिति बन गई है । इस निर्देश के तहत पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा थानों में अलग-अलग प्रकरणों में जप्त किए गए वाहनों की सूची तैयार करवाई गई है,जिनकी राजसात की कार्यवाही जिला दण्डाधिकारी देवास से पूर्ण करवाई जा चुकी है । इसके उपरांत अनुविभागीय अधिकारियों से आदेश प्राप्त कर नीलामी की कार्यवाही करवाई जा रही है । इसी अनुक्रम में थाना कांटाफोड़ परिसर में थाना कांटाफोड़,बागली,उदयनगर अन्तर्गत जप्त किये गये 49 दो पहिया एवं 10 चार पहिया कुल 59 वाहनों की नीलामी दिनांक 08 मई 2025 को की जावेगी । यह नीलामी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन,अनुविभागीय दंडाधिकारी बागली श्री आनंद मालवीय,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव की उपस्थिति में की जावेगी ।
देवास पुलिस द्वारा अन्य थाना अन्तर्गत जप्तशुदा वाहनों को चिन्हित किया गया है जिनकी नीलामी आगामी दिनों में प्रस्तावित है ।




