देवास में आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई

अवैध शराब बेचने–पिलाने वालों पर गिरी गाज, 3 रेस्टोरेंट बंद…
शहर को “नशे का अड्डा” बनाने वालों पर कसा शिकंजा**

देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह और सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के निर्देश पर सोमवार रात आबकारी विभाग ने अवैध शराब माफिया और गुपचुप शराब परोसने वाले रेस्टोरेंट संचालकों पर बड़ी कार्रवाई की।
शहर में स्टेशन रोड, गजरा गियर चौराहा और कालूखेड़ी स्थित रेस्टोरेंट लंबे समय से अवैध रूप से बैठाकर शराब पिलाने का अड्डा बने हुए थे—जिसकी शिकायतें लगातार मिल रही थीं।
❌ रेस्टोरेंट की आड़ में नशे का कारोबार
ये रेस्टोरेंट खाने-पीने की आड़ में शराब परोसकर नशे को बढ़ावा दे रहे थे।
पड़ोस के लोग परेशान थे, लेकिन संचालक मनमानी पर उतर आए थे।
विभाग को जैसे ही तय सूचना मिली, टीम तुरंत हरकत में आई।
⚡ रात में दबिश – तीनों रेस्टोरेंट मौके पर बंद
आबकारी टीम ने तीनों ठिकानों पर अचानक दबिश देकर अवैध शराब परोसने की गतिविधि पकड़ी।
जांच में अनियमितताएँ मिलीं, शराब परोसने की अनुमति तक नहीं थी—
इसके बाद विभाग ने तीनों रेस्टोरेंट को तत्काल बंद करा दिया।
🚨 संचालकों में दहशत – आबकारी की सख्ती का असर
कार्रवाई होते ही नशे के इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप फैल गया।
विभाग का साफ संदेश—
“शहर को नशे से बचाया जाएगा… अवैध शराब परोसने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा।”
कार्रवाई में वृत्त प्रभारी दिनेश भार्गव, प्रेम यादव और आबकारी स्टाफ शामिल रहा।




