धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान आदिवासी क्षेत्रों में पहुंचेंगे विभिन्न सरकारी लाभ

देवास 27 मई 2025/ कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने बताया कि भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जागरूकता एवं लाभ संतृप्ति शिविर 15 जून से 30 जून 2025 तक चलाया जाएगा। इस अभियान की कार्य योजना एवं क्रियान्वयन के संबंध में जिले के चयनित 15 विभागों जिसमें उर्जा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पंचायत एवं ग्रामिण विकास विभाग, नवीन एवं नवीनीकरण उर्जा विभाग, लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक शिक्षण विभाग, आयुष विभाग, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग एवं पर्यटन विभाग शामिल है। इन समस्त विभागों की बैठक शीघ्र आयोजित की जा रही है। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में देवास जिले के कुल 135 ग्राम चयनित किए गए है जिसमें 15 जून से 30 जून 2025 तक चलने वाले शिविर में शासन के निर्देश अनुसार जनजातीय वर्ग के ऐसे हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया जाना है जो वर्तमान तक शासन की योजनाओं से वंचित रह गए है विभिन्न लाभ जैसे वयोवृद्ध कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान केडिट कार्ड, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री जनधन खाता, जीवन बीमा, वृद्धावस्था/विधवा/दिव्यांग पेंशन, मुद्रा लोन, मातृ एवं शिशु कल्याण हेतु टीकाकरण, आंगनवाडी निर्माण संबंधी लाभ पहुंचाया जाना संभावित है। अभियान में स्वास्थ, खाद्य, गामीण विकास, कृषि, पंचायत और अन्य विभागों का समन्वय किया जाकर कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से आधार, ई-केवाईसी आदि की सेवाए प्रदान की जाएगी विभाग के समन्वय एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता और स्थानीय स्वयं सेवको की मदद से लाभार्थियों की पहचान की जाकर वंचित वर्ग चिन्हित किया जा रहा है एवं शिविर में शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए जन सामान्य तक प्रचार प्रसार कर जागरूकता फैलाई जा रही है।




