अशोकनगर में भीषण हादसा, इंदौर जा रही बस में लगी आग — सभी यात्री सुरक्षित

अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में शनिवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। इंदौर जा रही एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित बचा लिए गए।
यह घटना ईसागढ़ रोड पर बमनावर गांव के पास रात करीब 8 बजे हुई। बस में उस समय करीब 40 से 45 यात्री सवार थे। अचानक धुआं उठने के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। चालक और एक पुलिसकर्मी ने सूझबूझ दिखाते हुए बस के कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला।
वहीं, पास के खेतों में काम कर रहे मजदूर भी मदद के लिए दौड़ पड़े और राहत कार्य में सहयोग किया। महज 10 मिनट में पूरी बस आग की लपटों में घिरकर राख हो गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




