NEWS

निगम द्वारा बनाई गई बीच तालाब पर स्थापित होने वाली स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा, योजना आज भी अधूरी, कांग्रेस ने की योजना को मूर्त रूप देने की मांग।

देवास / देवास नगर निगम द्वारा तत्कालीन कमिश्नर श्री हिमांशु सिंह के समय एवं क्षेत्र के पार्षद रहे राजेश यादव के कार्यकाल के दौरान देवास नगर निगम के द्वारा मीठा तालाब को लेकर एक महती योजना बनाई गई थी जिसके अंतर्गत कहा गया कि बीच तालाब पर लाल पत्थर से टापू को संवारा जाएगा वही ब्रिज बना कर नाव चलाई जाएगी ।साथ ही विकसित टापू पर 15 से 25 फीट ऊंची स्वामी विवेकानंद जी की आदम कद प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। इसके लिए 11 जनवरी 2016 को निगम परिषद ने एक संकल्प पारित करते हुए इसकी स्वीकृति भी दी थी। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि इसके लिए नगर निगम के द्वारा मीठा तालाब के बीच वाले टापू (आइलैंड )पर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा स्थापना के साथ टापू विकास एवं नए घाट ,लैंडस्कैपिंग ,पक्के निर्माण का प्रारंभिक डिजाइन तैयार कर लिया था। योजना के अंतर्गत 15 से 25 फीट ऊंची मेटल की स्वामी विवेकानंद जी की आदम कद प्रतिमा, रेलिंग, स्टोन पिचिंग, घाट निर्माण, बैठने के लिए आकर्षक पॉइंट ,लाइटिंग सभी का प्रावधान किया गया था। टापू विकास के लिए प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत उस समय करीब 1 करोड रुपए उसे समय रखी गई थी। वहीं राज्य सरकार से अनुमति का प्रस्ताव भी पास कर लिया गया था । वही प्रतिमा लगाने सहित टापू के विकास का प्रस्ताव परिषद ने पास भी किया था। लेकिन हिमांशु सिंह जी का ट्रांसफर हो जाने एवं परिषद भंग हो जाने के बाद उक्त योजना ठंडे बस्ती में चली गई जबकि इस दौरान प्रदेश के अनेक शहरों में स्थित तालाबों के बीच में स्वामी विवेकानंद जी की आदम कद प्रतिमा स्थापित कर सुंदर ढंग से सजाया संवारा गया है। कांग्रेस की मांग है कि महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल एवं भाजपा परिषद इस संदर्भ में निर्णय लेते हुए अपनी बनाई हुई योजना को मूर्त रूप देने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करें एवं योजना को पूरा करें। उक्त योजना के पूरा हो जाने से शहर के पूर्वी क्षेत्र के विकास को रफ्तार भी मिलेगी।

Back to top button