नर्मदा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल का आग से निधन, पत्नी गंभीर

इंदौर। शहर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। नर्मदा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रवेश अग्रवाल का गुरुवार देर रात घर में लगी आग की घटना में दम घुटने से निधन हो गया। हादसे में उनकी पत्नी रेखा अग्रवाल गंभीर रूप से झुलस गईं और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
सूत्रों के अनुसार, इंदौर स्थित उनके निवास पर देर रात अचानक आग लग गई। घटना के समय अग्रवाल दंपती घर पर ही मौजूद थे। आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से हादसा हुआ।
स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। तब तक घर के भीतर मौजूद प्रवेश अग्रवाल को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
प्रवेश अग्रवाल न केवल नर्मदा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, बल्कि वे कांग्रेस पार्टी में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। बताया जा रहा है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में देवास विधानसभा सीट से टिकट के प्रबल दावेदार थे और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाते थे।
राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने अग्रवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। शहरभर में इस खबर से शोक की लहर है।




