NEWS

पौधारोपण पखवाडा अंतर्गत शंकरगढ पहाडी पर कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने स्व सहायता समूह की महिलाओं और स्कूली बच्चों के साथ किया पौधा रोपण

देवास जिले में 20 जून तक चलाया जा रहा है पौधारोपण पखवाडा
———-
पखवाडे में जिले के अधिक से अधिक नागरिक करें पौधारोपण
———–


     देवास, 17 जून 2023/ विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर देवास जिले में 20 जून तक पौधारोपण पखवाडा चलाया जा रहा है। पौधारोपण पखवाडे के दौरान शंकरगढ़ पहाड़ी पर वृहद स्‍तर पर पौधारोपण कार्य किया जा रहा है। पौधारोपण अभियान में कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता आज फिर शंकरगढ़ पहाड़ी पहुँचे। उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं और स्कूली बच्चों के साथ शंकरगढ पहाडी पर पौधे का रोपण किया।


        कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने शंकरगढ पहाडी पर निरीक्षण कर संबंधितों को पौधों के रख रखाव के संबंध आवश्‍यक दिशा-निर्देश भी  दिये। पौधारोपण पखवाडा में शंकरगढ़ पहाड़ी पर आज  सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, डीएफओ श्री पी.के. मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों, स्व सहायता समूह की महिलाओं, स्कूली बच्चों और सामाजिक संगठनों ने पौधा रोपण किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच. एल. खुशाल ने बताया कि शनिवार को शंकरगढ़ पहाड़ी पर शासकीय स्कूल क के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने 1000 पौधों का रोपण किया। जिसमें 500 फलदार पौधे एवं 500 छायादार पौधे लगाए।
    जिले में पौधारोपण पखवाडे के दौरान देवास में माताजी की टेकरी, जिले के सभी अमृत सरोवरों में पौधा रोपण किया जा रहा है। जिले में स्‍कूल, कॉलेज, शासकीय कार्यालय परिसरों एवं अन्‍य स्‍थानों में भी पौधा रोपण किया जा रहा है।


     पौधारोपण पखवाडा में देवास के अधिक से अधिक नागरिक शंकरगढ पहाडी पर पौधा रोपण करें। अभियान के सफल क्रियान्वयन में सभी नागरिकों की भूमिका अहम रहेगी। सभी नागरिक पौधा रोपण कर देवास को हरा भरा बनाने में सहयोग प्रदान करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button