NEWS

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का देवास लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी श्री महेंद्रसिंह सोलंकी के समर्थन में 61 किलोमीटर का रोड शो

देवास। देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री महेंद्रसिंह सोलंकी के समर्थन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव कल 9 मई 2024 दिन गुरुवार की 3.30 बजे खंडवा लोकसभा की बागली विधानसभा के बागली चापड़ा से हाटपीपल्या, नेवरी से नेवरी फाटा और यहां से भौंरासा फाटा होते हुए देवास में रोड शो में शामिल होंगे । भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री महेंद्रसिंह सोलंकी के समर्थन में रोड शो के माध्यम से आम जनता से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। देवास जिला भाजपा मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी व सह जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि रोड शो से एक दिन पूर्व 8 मई मंगलवार को लोकसभा चुनाव केंद्रीय कार्यालय पर लोकसभा प्रभारी जगदीश अग्रवाल संयोजक बहादुर मुकाती, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने पूरे रोड शो मार्ग की व्यवस्थाए देखी एवं नागरिकों से अपील की कि आयोजित रोड शो में बागली विधानसभा में एवं हाटपीपल्या विधानसभा एवं सोनकच्छ विधानसभा एवं देवास विधानसभा में पधार रहे मप्र के मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव का भव्य स्वागत करें । रोड शो मार्ग पर किन चौराहों पर स्वागत मंच बनेंगे वे भी चिन्हित किये गये। आयोजित होने वाले रोड शो में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री महेंद्र सिंह सोलंकी, संभागीय प्रभारी जीतू जिराती, लोकसभा प्रभारी जगदीश अग्रवाल, लोकसभा संयोजक बहादुर मुकाती, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, तीनों विधानसभा के विधायक एवं वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे । भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडल अध्यक्षगणों, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, नपा अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ने नगर के नागरिकों, व्यापारी बंधुओ कार्यकर्ताओ से रोड शो में शामिल होने, मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत की अपील की है। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी एवं सह मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।

Back to top button