स्वास्थ्य विभाग ने चलाया जन जागरूकता अभियान
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलसलाई में बच्चों को टीवी व बमोरी में शिविर लगा कर एचआईवी एड्स से होने वाली बीमारी के बचाव के बारे में बताया
शाजापुर जिले के सलसलाई में मोहन बडौदिया ब्लॉक कि स्वास्थ्य विभाग टीम ने स्कूलों में पहुंचकर टीवी एचआईवी एड्स जैसी बीमारी के बारे में बचाव के लिए बच्चों को समझाया इस दौरान एड्स काऊसलर उदय सिंह who कंसलटेंट संदीप विश्वकर्मा एस टी एस रूपनारायण शर्मा स्वास्थ्य सुपरवाइजर आरपी मालवीया एएनएम सीमा राजोरिया एचआईवी विभाग की टीम सहित स्वास्थ्य विभाग अमला मौजूद रहा जहां शासकीय मनोज सोनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर बच्चों को धूम्रपान व तंबाकू से होने वाले घातक रोग टीवी से बचने के उपाय बताएं वही सलसलाई समिप्त बमोरी में एड्स सीवीर आयोजित किया गया जिसमें एचआईवी से बचने के उपाय बताएं वही टीम द्वारा ग्रामीणों की जांच भी की गई
संवाददाता किशोर नाथ राजगुरु