देवास जिले में दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 09 मार्च तक
देवास जिले में दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 09 मार्च तक
——————-
अभियान में एनीमिया की जॉच, विटामिन ए अनुपूरण गतिविधि हो रही है आयोजित
————–
देवास 14 फरवरी 2023/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि जिले में एनीमिया फॉलोअप जॉच सह विटामिन ए अनुपूरण द्वितीय चरण का आयोजन 09 मार्च तक किया जा रहा है। अभियान में 06 माह से 06 वर्ष के चिन्हित एनीमिक बच्चों में डिजिटल हीमोग्लोबिनोमीटर से हीमोग्लोबिन की फॉलोअप जॉच एवं प्रबंधक, विटामिन ए अनुपूरण के द्वितीय चरण का आयोजन किया जा रहा है।
अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम में नियमित टीकाकरण, ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के दौरान ए.एन.एम., आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता के द्वारा 09 माह से 05 वर्ष तक उम्र के बच्चों को विटामिन ए घोल की खुराक पिलाई जा रही है। साथ ही 06 माह से 05 वर्ष के चिन्हित एनीमिया बच्चों में हीमोग्लोबिन की फॉलोअप जॉच की जा रही है। विटामिन ए की खुराक ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस तथा मॉप-अप दिवस के दौरान ए.एन.एम. के द्वारा अथवा ए.एन.एम. की निगरानी में आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता द्वारा विटामिन ए घोल की खुराक बच्चों को पिलाई जायेंगी। अभियान के दौरान ए.एन.एम. के द्वारा डिजिटल हीमोग्लोबिनोमीटर से दस्तक एनीमिक बच्चों सूची अनुसार अल्प, मध्यम एवं गंभीर बच्चे का हीमोग्लोबिन की जाँच की जा रही है।