NEWS

देवशक्ति डिफेन्स अकेडमी के तत्वावधान में विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय विधायक मैराथन दौड़ प्रतियोगिता हुई संपन्न

विधायक महेश परमार एवं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रूपेश परमार सहित कांग्रेसजनों ने लगाई बालक/बालिकाओं के साथ मैराथन दौड़

तराना :- देवशक्ति डिफेन्स अकेडमी तराना के तत्वावधान में विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय विधायक मैराथन दौड़ प्रतियोगिता रविवार को विधायक महेश परमार की मुख्यातिथि एवं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं विधायक प्रतिनिधि रूपेश परमार के आतिथ्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों की उपस्थिति में संपन्न हुई रविवार को देवशक्ति एकेडमी तराना के तत्वावधान में आयोजित की गई उक्त मैराथन बालक दौड़ करीब 05 किलोमीटर रनिंग स्थानीय दशहरा मैदान से विधायक महेश परमार द्वारा दिखाई गई हरी झंडी से प्रारंभ हुई जो उतारा चौराहा ,नयापुरा , मित्तल चौराहा ,  कुंडी चौराहा , चूड़ी बाजार , तेजाजी चौक , झंडा चौक , बस स्टैंड , हॉस्पिटल रोड़ , महिदपुर नाका होते हुए देवशक्ति डिफेन्स अकेडमी ग्राउंड पहुंची जहाँ बालक मैराथन दौड़ का समापन हुआ वहीं बालिका दौड़ करीब 03 किलोमीटर रनिंग को उतारा चौराहा से विधायक महेश परमार द्वारा दिखाई गई हरी झंडी से प्रारंभ हुई जो नयापुरा , मित्तल चौराहा , कुंडी चौराहा , चूड़ी बाजार , तेजाजी चौक , झंडा चौक होते हुए बस स्टैंड पहुँची जहां बालिका मैराथन दौड़ का समापन हुआ वहीं देवशक्ति डिफेंस अकेडमी के सामने स्थित ग्राउंड पर मंचिय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक महेश परमार उपस्थित रहे एवं विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं विधायक प्रतिनिधि रुपेश परमार मौजूद थे वहीं मंच पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेंद्र कानड़ी , कैलाश गोठी , नगर परिषद उपाध्यक्ष क़ामिल क़ुरैशी , शहर कांग्रेस अध्यक्ष पवन बारोड़ , पार्षद एवं सभापती शेख़ यासीन , पार्षद सईद मेव , सदानंद दीक्षित , राजेश मालवीय , दीपक जनोलिया , विनोद सोनी , कप्तान सिंह पंवार , घनश्याम जाट , दिलीप जागीर , धर्मेंद्र गुर्जर , सुल्तान खान , निमिष जींदल , विजय कंसाना , प्रदीप वाजपेयी , पार्थ रावल , विनोद जयसवाल , गुड्डु जागीरदार की गरिमामय उपस्थिति भी रही कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र में माल्यर्पण कर एवं दिप प्रज्वलित कर की गई तत्तपश्चात कार्यक्रम के आयोजक एवं देवशक्ति डिफेंस अकेडमी के संचालक रणजीत चौहान एवं बलराम चौहान ने विधायक महेश परमार एवं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रूपेश परमार सहित समस्त अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर एवं सांफ़ा बांधकर किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक महेश परमार ने सभी बालक/बालिकाओं को शुभकामनाएं दी एवं पड़-लिखकर अपने माता पिता एवं शिक्षकों का व नगर का नाम रोशन करने की बात कही विधायक परमार ने कहा कि जब कभी भी आपको किसी भी चीज की जरूरत लगे आप निःसंकोच मुझसे बोल सकते है में हमेशा आपके साथ खड़ा हूँ वहीं कार्यक्रम को नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रूपेश परमार सहित अन्य अतिथियों ने सम्बोधित करते हुए बालक/बालिकाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की ततपश्चात उक्त मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में विजेता बालक वर्ग में प्रथम रामपाल सिंह राजपूत को पुरुस्कार ₹5100 रुपए एवं शिल्ड , द्वितीय विजेता बालक युवराज सिंह राजपूत को पुरुस्कार ₹3100 रुपए एवं शिल्ड व तृतीय विजेता बालक अंकित चौहान को पुरुस्कार ₹2100 रुपए एवं शिल्ड प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया वहीं बालिका वर्ग में प्रथम नम्बर पर आई बालिका बुलबुल चौहान को ₹5100 रुपए एवं शिल्ड , द्वितीय विजेता बालिका टीना डोर को ₹3100 रुपए एवं शिल्ड व तृतीय विजेता बालिका रचना गुर्जर को ₹2100 रूपए एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया गया साथ ही 25 वें नम्बर तक रहे प्रत्येक बालक/बालिकाओं को विधायक महेश परमार द्वारा ₹500 रुपए की नगद राशी देकर प्रोत्साहित किया गया इस दौरान देवशक्ति डिफेन्स अकेडमी के मैनेजर रणजीत चौहान , संस्थापक बलराम चौहान , खेल एवं युवा कल्याण विभाग ब्लॉक समन्वयक शानू मकवाना एवं स्पोर्ट टीम के अबरार खान , देवेंद्र चौहान , अब्दुल वहाब , नीलेश प्रजापति , धर्मेन्द्र मकवाना , पलकेश सोनी , सिमरन यादव व राजकुमार चौरसिया , राम गुर्जर , सुरेश जाट , पत्रकार विपीन मित्तल , पत्रकार तन्मय जैन सहित कई जनप्रतिनिधि गण एवं नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित थे कार्यक्रम का सफ़ल संचालन पत्रकार सैय्यद नियामत अली ने किया अंत मे आभार देवशक्ति डिफेन्स अकेडमी के रणजीत चौहान ने माना उक्त जानकारी विजय सिंह कंसाना द्वारा दी गई

तराना से लखन भाटी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button