देवास जिले में ’’मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल’’ अभियान में जन सहयोग से प्राप्त हो रही है स्मार्ट टीवी
देवास 21 फरवरी 2023/ देवास जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। विकास यात्रा के दौरान जिले में नवाचार में जन सहयोग से जिले की स्कूलों के लिए स्मार्ट टीवी प्राप्त किये जा रहे है। ‘’मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल अभियान’’ शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय पहल साबित होगी। जिले के 01 लाख से अधिक छात्र छात्राऐं आधुनिक तकनीकी से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके, इस उद्देश्य को लेकर सम्पूर्ण जिले में अभियान चलाकर कर स्मार्ट टीवी प्राप्त की जा रही है।
‘’मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल अभियान’’ में जिले के नागरिक स्कूलों के स्मार्ट टीवी दे रहे है। अभियान में शासकीय माध्यमिक विद्यालय बीराखेड़ी संकुल केंद्र महारानी चिमनाबाई हायर सेकंडरी स्कूल देवास में सेवानिवृत्त शिक्षक मेहरबान सिंह एवं शिक्षिका श्रीमती आशा गोपाल अग्रवाल सामाजिक कार्यकर्ता देवास द्वारा 43 इंच स्मार्ट टीवी भेंट की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री महेंद्र सिंह कवचे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएल खुशाल, डीपीसी श्री जैन सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।