देवास जिले के किसान श्री महेन्द्र ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का लाभ लेकर अपने खेत में कराया प्लास्टिक लाईनिंग ऑफ फार्म पोण्ड का निर्माण
बारिश का पानी संग्रहित कर वर्षभर फसलों के लिए सिंचाई जल की रहती है उपलब्धता
————
देवास 21 फरवरी 2023/ देवास जिले के किसान केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न किसान हितैषी योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आय को दोगुना कर रहे है। इन्ही में से एक विकासखण्ड बागली के ग्राम छतरपुरा के किसान श्री महेन्द्र पिता राजाराम पाटीदार है। किसान श्री महेन्द्र ने अपने खेत पर उद्यानिकी विभाग की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का लाभ लेकर 02 हजार 642 वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्लास्टिक लाईनिंग ऑफ फार्म पोण्ड का निर्माण कराया। जिससें बारिश का पानी संग्रहित कर वर्षभर फसलों के लिए सिंचाई जल की उपलब्धता रहती है। सिंचाई जल पर्याप्त मात्रा में होने से खरीफ एवं रबी में उद्यानिकी फसलों का लाभ ले रहे है। योजना में तालाब में पन्नी बिछवानें के लिए उद्यानिकी विभाग की ओर से 13 लाख 02 हजार रूपये की अनुदान सहायता प्राप्त हुई। किसान श्री महेन्द्र बताते है कि उन्हें उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा विभागीय प्रशिक्षण एवं तकनिकी मार्गदर्शन मिलता रहा है, जिससे वे उद्यानिकी के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर पा रहे हूं। वे योजना के संचालन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दे रहे है।