सतवास तेहसील के राठौर समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन

तेहसी खातेगांव के राजेश राठौर पत्नी सुनिता और एक बालिका तीनों की एक्सीडेंट में मोत होगई थी बीती दिनाँक 18.02.2023 को महाशिवरात्रि के दिन मृतक राजेश राठौर उनकी पत्नी सुनीता बाई एव उनकी बालिका के साथ गृह गाँव खातेगांव से नेमावर स्नान करने जा रहे थे तभी दुलवा फाटे के पास रांग साइड से आ रहे चार पहिया वाहन से जोरदार टक्कर लग कर तीनो व्यक्तियो की उपचार के दौरान मौत हो गई थी,
राठौर समाज सतवास का कहना है कि, जिस चार पहिया वाहन से दुर्घटना हुई थी, उसके खिलाफ उक्त घटना के सम्वन्ध में प्रशासन ने उस समय मे भी लापरवाही करते हुए,प्राथमिकी दर्ज एव पंचनामा करने में भी देरी कर जांच को प्रभावित करने का प्रयास किया, ओर आगे कहना है कि इतने दिन बीत जाने के बाद शासन प्रशासन से मृतक के परिवार को शासन द्वारा कोई भी सहायता नही मिली ओर समस्त राठौर का कहना है कि इस घटना को को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर पीडित परिवार को हर संवभ सहायता प्रदान करने को कहा, इस सम्वन्ध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ,
ज्ञापन में उपस्थित तेहसील अध्यक्ष जगदीश राठोर डाबरी रामगोपाल राठोर दीनेश राठोर भाजपा के पार्षद जगदीश राठौर ,गोविंद राठौर नीलेश राठौर दिनेश राठौर छगनलाल राठौर लोहारदा उपस्थित थे।
सतवास से संवाददाता एल एन परमार की रिपोर्ट





