भाजपा की महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक संपन्न हुई

चलो बूथ की ओर का संकल्प लेकर अपने अपने बूथ को मजबूत बनाने का कार्य करना पड़ेगा तभी ‘बूथ जीता, चुनाव जीता’ का संकल्प पूरा होगा : संभाग प्रभारी आलोक शर्मा
तराना विधानसभा को विजय बनाने का दिलवाया संकल्प
तराना :- भारतीय जनता पार्टी कि महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक स्थानीय हॉस्पिटल रोड बोड़ाना धर्मशाला तराना पर बैठक का शुभारम्भ पार्टी के पितृ पुरूष प. दीनदयाल उपाध्याय एवं डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उज्जैन संभाग प्रभारी आलोक शर्मा रहे बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला ने की विशेष अतिथि के रूप में विधानसभा प्रभारी पूर्व विधायक अरुण भीमावद शाजापुर , विधानसभा तराना विस्तारक हेमंत सोलंकी मंचासीन रहे सभी अतिथियों का स्वागत नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण पालोत्रा , कनासिया मंडल अध्यक्ष फुलसिंह गुर्जर , माकड़ोन मंडल अध्यक्ष पप्पूसिंह चंद्रावत ने किया
बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व उज्जैन संभाग प्रभारी आलोक शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश भर में अल्पकालीन बूथ विस्तारक बनाए गए हैं यह सभी बूथ विस्तारक 10 दिन तक अपने शक्ति केंद्र के प्रत्येक बूथ केंद्र पर रहकर हर बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप ,हितग्राही , महिला ,युवा प्रमुख की नियुक्ति कर कार्य करना है। आने वाले समय में विधानसभा चुनाव का युद्ध होने वाला है और यह युद्ध हम तभी जीत पाएंगे जब हमारा बूथ सबसे मजबूत होगा। इसके लिए हम सभी कार्यकर्ताओ को चलो बूथ की ओर का संकल्प लेकर अपने अपने बूथ को मजबूत बनाने का कार्य करना पड़ेगा तभी ‘बूथ जीता, चुनाव जीता’ का संकल्प पूरा होगा।
हमारे तराना विधानसभा में 237 मतदान केंद्र हैं सभी मतदान केंद्र पर हमें जाना है और हर बूथ पर संगठन एवं पार्टी को मजबूत बनाना है हर बूथ पर पन्ना प्रमुख एवं पन्ना समिति बनाना है तभी शक्ति केन्द्र और बूथों पर पार्टी मजबूत होगी और आने वाले चुनाव में हमारी पार्टी का 51 प्रतिशत मत का लक्ष्य हम पूरा कर पायेंगे
हमारी केंद्र की मोदी जी की सरकार एवं प्रदेश की शिवराजसिंह चौहान जी कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना की जानकारी जन जन तक हर बूथ स्तर तक पहुंचाना है
प्रत्येक बूथ पर डिजिटल एवं फिजिकल कार्य करके संगठन व पार्टी को मजबूत करने का हमें कार्य कर तराना विधानसभा मैं कमल के फूल को खिलाकर को विजय बनाना है। यह संकल्प सभी बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं को दिलवाया
बैठक को भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला ने भी संबोदित किया। बैठक का संचालन भाजपा जिला महामंत्री नाहरसिंह पवार ने किया बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह पाटीदार वासुदेव पांडे सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जन , मंडल, जिला पदाधिकारी गण शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजक अल्पकालीन विस्तारक , युवा मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, आईटी कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे जानकारी भाजपा कनासिया मंडल मिडिया प्रभारी शिवनारायण गुर्जर ने दी।
तराना से लखन भाटी की रिपोर्ट




