कलेक्टर श्री गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित

प्रभारी मंत्री के प्रस्तावित दौरे के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां कर लें
————–
टोंकखुर्द में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते करने के दिये निर्देश
————-
जिले के युवाओं को एनएपीएस में अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेलो का आयोजन करें
———–
बांस उत्पादन के संबंध में कार्यशाला आयोजित कर किसानों को प्रशिक्षण दें
———-
शंकरगढ़ पहाड़ी से अतिक्रमण हटाने का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण किया जाये
—————
देवास, 10 अप्रैल 2023/ समयसीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवानी तरेटिया, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव सक्सेना सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया का जिले में 12 अप्रैल को दौरा प्रस्तावित है। प्रभारी मंत्री के प्रस्तावित दौरे के संबंध में संबंधित अधिकारी सभी आवश्यक तैयारियां कर लें। प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया जिले में भ्रमण के दौरान सोनकच्छ विकासखण्ड में आयोजित लाड़ली बहना शिविर में शामिल होंगी। जिला स्तरीय बैठक कलेक्टर कार्यालय में आयोजित होगी।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने टोंकखुर्द में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह के संबंध में सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश सोनकच्छ एसडीएम एवं संबंधित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने एनआरसी में भर्ती बच्चों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ विभाग का मैदानी अमला टेलीमेडिसीन सुविधा का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। नागरिकों को जानकारी दे कि टेलीमेडिसीन सुविधा के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा ईलाज किया जायेगा।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने नेशनल अप्रेन्टीस प्रमोशन स्कीम (एनएपीएस) में जिले के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेलो का आयोजन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि मत्स्य पालन के संबंध में प्रशिक्षण दें। जिले में 17 से 21 अप्रैल तक प्रशिक्षण आयोजित किए जाएं।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने मेंढकी धाकड़ रोड का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि शंकरगढ़ पहाड़ी के आसपास से अतिक्रमण हटाया जाये। अतिक्रमण हटाने के लिए दल का गठन कर एक सप्ताह में कार्य पूर्ण किया जाये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने उपार्जन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिले में लगने वाले सांची पॉइंट के संबंध में जगह उपलब्ध कराने, शासकीय मंदिरों की समिति बनाकर उनका खाता खुलवाने, शासकीय जमीनों से अतिक्रमण हटाने तथा इंडोरस्टेडियम के लिए खेल विभाग को जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश एसडीएम को दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सोनकच्छ में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट की समीक्षा कर कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए अभियान चलाया जाये। संबल योजना में लम्बित आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने समाधान ऑनलाइन, नल जल योजना, आंगनवाड़ी भवन निर्माण की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि बांस उत्पादन के संबंध में कार्यशाला आयोजित कर किसानों को प्रशिक्षण दें। “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ के आवेदन भरने के लिए शिविर लगातार आयोजित करें तथा इसके साथ ही समग्र आईडी एवं आधार कार्ड लिंक करने के लिए सुविधा शिविर भी आयोजित करें। योजना में कोई भी पात्र महिला ना छूटे, सभी पात्र महिलाओं को योजना का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें तथा योजना की मॉनिटरिंग कर उसकी रिपोर्ट भी दें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने विभागवार टीएल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि टीएल प्रकरणों एवं समाधान ऑनलाइन शिकायतों पर कार्यवाही कर समय-सीमा में निराकण करें। टीएल प्रकरणों के निराकरण में सोनकच्छ में अच्छा कार्य किया गया। अच्छा कार्य करने पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने सोनकच्छ एसडीएम श्री संदीप शिवा की प्रशंसा की।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की। सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों के निकारणरों में इस हफ्ते जिले में अच्छा कार्य हुआ है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि 500 दिवस से अधिक एक भी शिकायत लम्बित नहीं रहना चाहिए। इन सभी शिकायतों का शतप्रतिशत निराकरण करें। शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को अगले लेवल में न जाने दें, पहली प्राथमिकता रखते हुए शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें। सभी शिकायतें शत-प्रतिशत निराकृत करें।





