सोनकच्छ में 18 मई को मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रस्तावित दौरे के संबंध में कलेक्टर श्री गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

अधिकारी सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते कर लें – कलेक्टर श्री गुप्ता
———–
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के संबंध में दिये निर्देश
————-
देवास 10 मई 2023/ सोनकच्छ में 18 मई को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित दौरे के संबंध में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक सोनकच्छ में आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, एएसपी श्री मंजीत सिंह चावला, सहायक कलेक्टर श्री टी प्रतीक राव, नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, डीएसपी ट्राफिक श्री किरण शर्मा, एसडीएम श्री संदीप शिवा, एसडीओपी श्री पी.एन. गोयल सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि 18 मई को सोनकच्छ में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते कर लें। जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी सौपी है, उस जिम्मेदारी का निर्वहन अच्छे से करें। कार्यक्रम में सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तर की करें। पार्किग की सम्पूर्ण व्यवस्था करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने हेली पेड के लिए चिन्हित किये गये स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।









