बाबा साहब की स्मृति में कई पत्रकार,सामाजिक कार्यकर्ता का हुआ सम्मान।
देवास वरिष्ठ पत्रकार समाज सेवी स्व हिमांशु राठोर बाबा साहब की स्मृति में हर साल दिए जाने वाले पत्रकार सम्मान को इस बार भी दोहराया गया और कई कलम कारों को सामाजिक कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि उनकी शख्सियत अनूठी शख्सियत थी। जब पहली बार पत्रकार बनकर मेरे सामने आए तो मैं खुद आश्चर्यचकित रह गया लेकिन जब उनकी पत्रकारिता देखी तो मैं उनकी कलम का कायल हो गया। आज के दौर में नैतिक मूल्यों का जिस गति से पतन हो रहा है वह देश हित में नहीं है। आशा की किरण केवल न्यायपालिका और पत्रकारिता में ही दिखाई पड़ रही है जहां अभी कुछ नैतिक मूल्य बाकी है बाकी तो सब दूर नैतिक मूल्यों का लगभग पतन हो गया है। अगर पत्रकारिता में और न्यायपालिका में भी नैतिक पतन हो गया तो हमारे देश की जनतांत्रिक लोग प्रणाली प्रजातांत्रिक लोक प्रणाली खत्म हो जाएगी और यह देश के हित में नहीं होगा।
विशेष अतिथि के तौर पर वरिष्ठ साहित्यकार दिलीप सिंह यादव ने कहा कि साहित्यकार होने के नाते सच बोलने की आदत है और समाज को समय-समय पर आईना भी दिखाता रहता हूं जिस तरह का माहौल इस समय सभी क्षेत्र में चल रहा है उसमें पत्रकारिता की भूमिका बढ़ जाती है। पत्रकार अगर ईमानदारी से कलम चलाएगा तो वह अपने पैशे के साथ इंसाफ कर पाएगा।
इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ पत्रकार अनिल राज सिंह सिकरवार, उदय आरस, नितिन गुप्ता, गगन शिवहरे और सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट मनोज श्रीवास्तव का सम्मान हिमांशु राठौर बाबा साहब के परिवार के द्वारा किया गया।