अवैध रूप से संचालित बूच़डखानों पर प्रशासन की प्रभावी कार्रवाई
7 बूच़डखानों पर कार्रवाई कर 60 से अधिक संख्या में पशुओं को छुड़ाया गया
_______________________________________
नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई
_______________________________________
उज्जैन / जिले में अवैध रूप से संचालित बूच़डखानों पर उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा दिशा निर्देशन में प्रभावी कार्रवाई की जा रहीं है। इसी क्रम में शनिवार को सुबह 4:00 बजे नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा बेगमबाग क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित होने वाले बूच़डखानों पर प्रभावी कार्यवाही की गई, जिसमें 7 बूचड़खानों पर कार्यवाही कर 50 से अधिक संख्या में जानवरों को जप्त किया गया। जहां से लगभग एक क्विंटल से अधिक कटा हुआ मांस जो की फ्रीजर में रखा हुआ था उसे भी सील किया गया,साथ ही उपकरणों को भी जप्त किया गया जिसमें तराजू, बांट,कटर मशीन थी।
उक्त कार्रवाई में 40 से अधिक निगम के अमला एवं 30 से अधिक पुलिस के जवान और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यवाही की गई। कार्रवाई में नगर निगम के उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता,पुलिस प्रशासन से सीएसपी श्री ओम प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में महाकाल चौराहा,बेगम बाग,कोट मोहल्ला, खंदार मोहल्ला क्षेत्र में कार्यवाही की गई। सीएसपी श्री मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा के निर्देशन में आज बेगम बाग क्षेत्र में 7 स्थानों पर कार्यवाही कर 50 से अधिक पशुओं और 1 क्विंटल मांस जप्त किया गया।
कलेक्टर उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अवैध रूप से संचालित गतिविधियों पर निरंतर कार्यवाही की जाएगी। आमजन से प्राप्त सूचनाओं पर भी त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।