युवा क्लब राधागंज में माता रानी की भव्य आरती
देवास। युवा क्लब राधागंज द्वारा माता रानी की सुंदर आकर्षक प्रतिमा विराजित की गई है यहां पर प्रतिदिन सभी आरती का आयोजन होता है सोमवार को सोनकच्छ विधायक राजेश सोनकर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूलाल अटरिया प्रेस क्लब अध्यक्ष ललित शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, देवास विकास प्राधिकरण पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव, प्रेस क्लब सहसचिव अशोक पटेल, वरिष्ठ पत्रकार राजेश पाठक, राजेंद्र सिंह पवार एवं अजय जायसवाल की उपस्थिति में भव्य आरती हुई। आरती से पूर्व अतिथियों द्वारा मंत्र उपचार के साथ पूजा अर्चना की गई। आरती के पश्चात माहा प्रसादी का वितरण किया गया। आरती में बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए। युवा क्लब राधागंज के अध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र सिंह गौड़, शैलेंद्र सिंह गौड़ जितेंद्र सिंह गौड़ गब्बर सिंह गौड़ सहित क्लब के सदस्य एवं मित्र मंडली द्वारा वर्षों से नवदुर्गा उत्सव मनाया जाता रहा है। प्रतिवर्ष भव्य पंडाल सजाया जाता है इसके अलावा अन्य सामाजिक धार्मिक आयोजन भी किए जाते हैं। दशहरे पर भी भव्य मंच से स्वागत सम्मान का कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। सोमवार शाम को हुई आरती में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित हुए।