लंबे समय से फ़रार चल रहे अपराधियों के जमानतदारों की जमानत राशि करवाई जाये ज़ब्त
रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कोर्ट मोहर्रिर,कोर्ट मुंशी एवं वारंट मुंशी की बैठक में नवागत एसपी ने दिये सख़्त निर्देश।
पुलिस कन्ट्रोलरूम में आज दिनांक 03.11.2024 को दोपहर 01 बजे नवागत पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद,भा.पु.से. के द्वारा माननीय न्यायालयो में कार्यरत कोर्ट मोहर्रिर,कोर्ट मुंशी एवं थानों के वारंट मुंशी की बैठक ली गयी ।
रविवार का दिन होने से माननीय न्यायालय में अवकाश होने कारण सभी कर्मचारियों की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थित सभागृह में मीटिंग आयोजित की गई । एसपी ने समस्त पुलिसकर्मियों को न्यायालय से जारी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आदेशिकाओं की समयबद्ध तामिली हेतु निर्देशित किया ।
आपने सभी कोर्ट मोहर्रिर,कोर्ट मुंशी एवं वारंट मुंशी से उनकी व्यवहारिक समस्याओ को सुना । सभी कोर्ट मोहर्रिरो को निर्देशित किया गया कि जो स्थाई वारंटी लंबे समय से दस्तयाब नहीं हो रहे हैं उनके जमानतदारों की प्राथमिकता के आधार पर जमानत ज़ब्त कराये जाने हेतु जमानतदारों की जानकारी माननीय न्यायालय से अनुरोध कर अपने थाना प्रभारी को दें ताकि संबधित जमानतदारों के विरूद्ध धारा 446 सीआरपीसी / 491 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की जा सके । प्रकरण के अंतिम निर्णय पश्चात् माननीय न्यायालय के द्वारा भेजी जाने वाली परिणाम पर्ची जिला अभियोजन अधिकारी के माध्यम से सम्बंधित थाने मे उपलब्ध कराये ।
एसपी ने निर्देशित किया कि पुलिस की भूमिका मात्र अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ़्तारी तक ही सीमित नहीं रहे , बल्कि उत्कृष्ट एवं पेशेवर विवेचना के द्वारा अपराधियों को न्यायालय से दंडित करवाना भी पुलिस का मुख्य कार्य है ।
समस्त कोर्ट मोहर्रिर को न्यायालय विचारण में लंबित गंभीर एवं सनसनीख़ेज़ प्रकरणों की सतत मॉनिटरिंग रखने हेतु भी निर्देशित किया गया ।