थाना सतवास के द्वारा प्रभात गश्त के दौरान एक अज्ञात महिला जो मूक-बधिर लावारिस स्थिति में घूमते हुए पाई गई ।
महिला को सुरक्षा की दृष्टि से थाना सतवास पर लाया गया मूक-बधिर और अशिक्षित होने के कारण महिला से उसकी पहचान या परिजनों की जानकारी प्राप्त करना संभव नहीं हुआ । महिला के पास एक कपड़े का थैला मिला जिस पर “आदित्य एंटरप्राइजेज हरदा” लिखा थैली दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया गया। इन नंबरों में से एक व्यक्ति विजय टाडा ने महिला की पहचान में मदद की। उन्होंने बताया कि महिला को उन्होंने पहले देखा है। थोड़ी देर बाद उन्होंने जानकारी दी कि यह महिला ग्राम लोटिया ग्राम पंचायत तहसील हंडिया में गुल्लू ठाकुर के पुत्र की पुत्रवधू है। संपर्क करने पर महिला के परिजनों को थाना बुलाया गया। तस्दीक के बाद महिला की पहचान रानीबाई पति नर्मदा प्रसाद जाति कोरकू के रूप में हुई । परिजनों ने बताया कि रानीबाई कल सुबह घर से काम पर जाने के लिए निकली थी लेकिन वापस घर नहीं पहुंची। महिला को उसकी बहन भूरी बाई और देवर नितेश की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया।
सराहनीय योगदान :- 1.प्रआर.239 गंगाराम नरगावे 2.प्रआर 582 भानू गौर3. आर. 1051 अनिल सराहनीय योगदान रहा ।