भोपाल DGP कैलाश मकवाना ने की PHQ स्तर पर एक नई पहल जनसुनवाई की शुरुवात।
ADG शिकायत D.C सागर को नोडल अधिकारी नियुक्त कर दी गई जनसुनवाई की जिम्मेदारी।
DGP कैलाश मकवाना 17 दिसंबर 2024 को करेंगे जनसुनवाई का शुभारंभ।
PHQ की पुरानी बिल्डिंग में स्थित DGP कार्यालय में होगा जनसुनवाई कार्यक्रम।
जनसुनवाई कार्यक्रम में DGP कैलाश मकवाना स्वयं सुनेंगे आमजन की शिकायतें।
DGP कैलाश मकवाना प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक करेंगे जनसुनवाई।
DGP मकवाना के निर्देश पर जनसुनवाई एवं CM हेल्पलाइन का किया गया एकीकरण।
जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को CM हेल्पलाइन पोर्टल पर भी किया जाएगा दर्ज।
शिकायतों की निगरानी और उचित समाधान सुनिश्चित करने CM हेल्पलाइन पोर्टल पर भी किया जाएगा दर्ज।
DGP के निर्देशानुसार PHQ में उपस्थित होने वाले आवेदकों की सुविधा हेतु किए जायेंगे आवश्यक प्रबंध।
आवेदकों की सुविधा के लिए की जाएंगी प्रतीक्षा कक्ष,बैठक व्यवस्था,पेयजल,पार्किंग सुविधा एवं चिकित्सा व्यवस्था।
DGP मकवाना की इस पहल के चलते नागरिक अपनी शिकायतें सीधे उच्च अधिकारियों के सामने कर सकेंगे प्रस्तुत।