NEWS

12 दिन बाद नेपाल बॉर्डर से मिली अर्चना तिवारी, इंदौर के युवक के साथ घूमने गई थी काठमांडू

नर्मदा एक्सप्रेस से लापता छात्रा अर्चना तिवारी करीब 12 दिन बाद यूपी के लखीमपुर खीरी में मिली। पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से उसे बरामद किया। आज (बुधवार) को पुलिस मामले को लेकर खुलासा करेगी।

नर्मदा एक्सप्रेस से रहस्यमय तरीके से लापता हुई छात्रा अर्चना तिवारी (29) को जीआरपी ने 12 दिन बाद उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से बरामद किया है। जीआरपी एसपी राहुल लोढ़ा ने जानकारी दी कि युवती नेपाल सीमा के पास पाई गई थी। जीआरपी के अनुसार, अर्चना इंदौर के एक युवक के साथ काठमांडू घूमने गई थी और काठमांडू से लौटते समय ही जीआरपी की टीम ने उसे ट्रैक किया। फिलहाल, उसे भोपाल लाया जा रहा है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह क्यों और कहां गई थी।

Back to top button