NEWS

अवैध मदिरा परिवहन पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही

देवास, दिनांक 23 अगस्त 2025।
कलेक्टर देवास श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त देवास-शहर द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर विकास नगर चौराहे पर नाकाबंदी की गई। कार्रवाई के दौरान बिना नंबर की जुपिटर स्कूटी को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से 24 पाव एवं 06 बोतल विदेशी मदिरा (कुल 09 बल्क लीटर) बरामद की गई।

वाहन चालक सुनील पिता भगवान सिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी नेवरी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जप्त मदिरा एवं वाहन का कुल बाजार मूल्य लगभग ₹69,000/- आँका गया है।

आज की कार्रवाई में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश भार्गव, आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, निहाल खत्री, सैनिक संजय शर्मा एवं केदार चौधरी सम्मिलित रहे।

आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाहियाँ भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगी।

Back to top button