देवास जिले में मासूम खुशी की करंट से मौत, पूरे गांव में मातम… पर बरौठा थाना प्रभारी अजय गुजर नम आंखों से दिया कांधा

देवास जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बरौठा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली डबल चौकी क्षेत्र में ग्राम चोबापिपिल्या में 14 वर्षीय मासूम बच्ची खुशी प्रजापत की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरा गांव गम में डूब गया है। अंतिम संस्कार के दौरान हर किसी की आंखें नम हो उठीं।
बरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम चोबापिपिल्या में उस समय मातम छा गया, जब 14 साल की मासूम खुशी प्रजापत की करंट से मौत हो गई। मासूम की मौत की खबर सुनते ही गांव का माहौल ग़मगीन हो गया। रोते-बिलखते परिजनों को संभालना मुश्किल हो रहा था।
अंतिम यात्रा में गांव का जनसमुदाय उमड़ पड़ा। इस दौरान एक भावुक नज़ारा उस समय देखने को मिला, जब बरौठा थाना प्रभारी अजय गुजर ने खुद मासूम के पार्थिव शरीर को कांधा दिया। इस क्षण पर उनकी आंखें भी भर आईं और वे रो पड़े।
*गांववालों की सिसकियों और शोकाकुल माहौल की झलक।*
थाना प्रभारी का यह मानवीय रूप देखकर लोग भावुक हो उठे। पुलिस अधिकारी और ग्रामीण सभी ने मासूम की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस घटना ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि इंसानियत हर रिश्ते से बढ़कर होती है। मासूम खुशी अब इस दुनिया में नहीं रही, लेकिन उसकी यादें हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी।




