NEWS

सड़क हादसों पर लगाम के लिए देवास पुलिस की अनोखी पहल

दुर्घटना स्थलों पर लगाए चेतावनी पोस्टर, वाहन चालकों को किया जा रहा सतर्क

देवास। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए देवास पुलिस ने एक सराहनीय और संवेदनशील पहल शुरू की है। दुर्घटना-संभावित और जानलेवा माने जाने वाले स्थानों पर अब पुलिस द्वारा चेतावनी पोस्टर लगाए जा रहे हैं, ताकि वाहन चालक समय रहते सतर्क हो सकें और हादसों को रोका जा सके।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के निर्देशन में यह अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया और उप पुलिस अधीक्षक (एल-आर) संजय शर्मा के मार्गदर्शन में थाना बैंक नोट प्रेस प्रभारी अमित सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जिले के कई संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया है।

बीते दिनों 5 और 6 दिसंबर को ग्राम बिलावली और ग्राम खटाम्बा में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की गंभीर रूप से घायल होने के बाद मौत हो गई थी। इन हादसों के बाद पुलिस ने संबंधित दुर्घटनास्थलों पर चेतावनी पोस्टर लगाए हैं, जिनमें तेज रफ्तार न चलाने, सावधानी से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।

पुलिस का मानना मानना है कि कई बार थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो जाती है। ऐसे में इन पोस्टरों के जरिए वाहन चालकों को यह एहसास कराया जा रहा है कि यह स्थान पहले भी हादसों का गवाह बन चुका है।

देवास पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करें, गति सीमा का पालन करें और नशे की हालत में वाहन न चलाएं। पुलिस का कहना है कि नियमों का पालन कर ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button