NEWS

MP पुलिस हवाला कांड: SDOP सहित 11 पुलिसकर्मियों पर FIR, 5 गिरफ्तार  10 निलंबित


सिवनी (मध्य प्रदेश)।
मध्य प्रदेश के सिवनी ज़िले से पुलिस महकमे को हिलाकर रख देने वाला बड़ा मामला सामने आया है। हवाला कारोबार से जुड़ी करीब तीन करोड़ रुपये की नकदी के हेरफेर के आरोप में SDOP (अब CSP) पूजा पांडे सहित 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी छह फरार बताए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह मामला 8 से 9 अक्टूबर की रात का है, जब पुलिस ने एक वाहन को रोककर हवाला की रकम जब्त की थी। वाहन से कथित रूप से करीब ₹2.96 करोड़ बरामद हुए थे। लेकिन जब रकम की गिनती और रिकॉर्डिंग हुई, तो केवल ₹1.45 करोड़ ही दर्ज पाए गए। शेष राशि के ग़ायब होने पर शक गहराया और मामले ने तूल पकड़ लिया।

जांच में सामने आया कि पुलिस टीम ने हवाला कारोबारियों से डराने-धमकाने के बाद रकम का एक हिस्सा अपने बीच बाँटने की योजना बनाई। यही नहीं, इस दौरान कारोबारी को ग़लत तरीके से हिरासत में लेकर धमकाने के भी आरोप लगे हैं।

मुख्य आरोपी:
मामले में सबसे बड़ा नाम सामने आया है SDOP पूजा पांडे का, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके अलावा थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी भी आरोपों के घेरे में हैं।

सरकार की सख़्त कार्रवाई:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा, “कानून सबके लिए समान है। जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”
वहीं, पुलिस महानिदेशक (DGP) ने भी पूरे घटनाक्रम की जांच उच्च स्तरीय कमेटी से कराने के आदेश दिए हैं।

वर्तमान स्थिति:
अब तक 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित, 5 गिरफ्तार और 6 की तलाश जारी है।
प्रशासनिक स्तर पर यह घटना पुलिस विभाग की साख पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।




सारांश:
सिवनी का हवाला कांड इस समय मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सबसे बड़ी चुनौती बन गया है।
जांच एजेंसियाँ अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि हवाला रकम वास्तव में कहाँ से आई और इसका संबंध किन व्यापारिक या राजनीतिक नेटवर्क से था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button