आज के व्यस्तम जीवन में हमें आनंद का अनुभव करना है तो इसके लिए कुछ अच्छी सोशल गतिविधियां भी कर सकते हैं – कलेक्टर श्री गुप्ता

कलेक्टर श्री गुप्ता की उपस्थिति में राज्य आनंद संस्थान की अल्प विराम परिचय कार्यशाला आयोजित*
————-
देवास, 20 मार्च 2023/ आज के व्यस्तम जीवन में हमें आनंद का अनुभव प्राप्त करने के लिए कुछ अच्छी सोशल गतिविधियां कर सकते हैं। जिससे सभी को मदद तो मिलेगी साथ ही हमें आनंद का अनुभव भी होगा। उक्त बातें कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में राज्य आनंद संस्थान द्वारा आयोजित अल्प विराम परिचय कार्यशाला में कही। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, संभागीय समन्वयक आनन्द विभाग डॉ. समीरा नईम, झारखंड से श्री प्रदीप महतो एवं शाजापुर के मास्टर ट्रेनर श्री शिरीष सुमन शर्मा अन्य संबंधित उपस्थित थे।
*अच्छी टीम तैयार हो गई है आप सभी बधाई के पात्र हैं*
कार्यशाला में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि आज बड़ी प्रसन्नता की बात है कि राज्य आनंद संस्थान की जिला इकाई की बहुत अच्छी टीम तैयार हो गई। आपकी टीम द्वारा अच्छे कार्य किए जा रहे है तथा लोगों के जीवन में खुशियां लाने के प्रयास भी किया जा रहा है। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि हर वीकेंड में अच्छी सोशल गतिविधियां करें। इसके लिए नए-नए आइडिया लेकर समाज में काम करेंगे तो आपके साथ और लोग जुड़ेंगे।
*बोरी बंधान का उदाहरण देकर कार्यशैली के बारे में दी जानकारी*
कार्यशाला में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि बोरी बंधान का उदाहरण देकर ग्रुप द्वारा किए जाने वाले कार्य के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में जल स्तर नीचे जा रहा है। आप सभी ऐसे छोटे-छोटे नालों, नदियों पर बोरी बांध करें, जिससे बारिश का पानी ठहरेगा तथा वाटर लेवल भी बना रहेगा। जो बारिश का पानी बारिश के बाद खत्म हो जाता है, वह पानी आने वाले 4-6 माह तक रहेंगे। जिससे वाटर लेवल भी बना रहेगा। उन्होंने कहा कि आपके ग्रुप तालाब गहरीकरण, पौधारोपण कर सकते हैं। इसके साथ ही बच्चों के पढ़ाई कराने के लिए कोचिंग प्रारंभ करें, उन्हें अच्छे शिक्षकों के माध्यम प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी भी करवा सकते हैं। इस कार्य से आपको आनंद की अनुभूति तो होगी ही। साथ ही आपके कार्य से दूसरे लोग जुड़ेंगे और युवाओं को कोचिंग के माध्यम से जीवन में सफलता भी मिलेगी। कार्यशाला में कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी से वन-टू-वन परिचय लिया। इस दौरान अल्प विराम कार्यशाला में आए आनंदकों ने अपने अनुभव साझा किए। शॉर्ट फिल्म के माध्यम से जीवन के गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया।









