NEWS
इंदौर में हलाला और तीन तलाक का मामला — महिला ने खुद सुनाई आपबीती

इंदौर | खजराना क्षेत्र
इंदौर के खजराना इलाके में एक महिला ने अपने पति और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 29 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि उसके पति वसीम ने उसे तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ दिया था। कुछ समय बाद पति ने पछतावा जताया और दोबारा साथ रखने का वादा किया।
महिला का आरोप है कि पति के कहने पर उसने हलाला की प्रक्रिया पूरी की, ताकि फिर से वैवाहिक संबंध बहाल हो सके। लेकिन इसके बाद वसीम ने वादा तोड़ दिया और उसे अपनाने से इनकार कर दिया।
पीड़िता ने कहा कि अब वह न्याय की गुहार लगा रही है। उसने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में उसे मानसिक और सामाजिक रूप से अपमान का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ की जाएगी और तथ्य सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




